होली व रमजान को लेकर मोरवा थाना एवं गोरबी चौकी में शांति समिति की बैठक आयोजित
शनिवार शाम मोरवा थाना परिसर एवं गोरबी चौकी में आगमी पड़ने वाले त्योहार होलिका दहन, होली व रमजान पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक की गई। सिंगरौली पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री के निर्देश एवं अनुविभागीय अधिकारी कृष्ण कुमार पाण्डेय के मार्गदर्शन आयोजित इस बैठक के दौरान मोरवा निरीक्षक उमेश प्रताप सिंह एवं गोरबी चौकी प्रभारी भिपेंद्र पाठक ने उपस्थित सभी प्रबुद्ध जनों से सौहार्द पूर्ण वातावरण में त्यौहार मनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि हिन्दू समुदाय के लिए होली पर्व और मुस्लिम समुदाय के लिए माहे रमजान मुख्य पर्व में से एक माना जाता है। एक माह के रमजान के बीच ही होली पर्व भी है। होली में हुड़दंगियों पर नकेल कसने को पुलिस तैयार है। यह भी कहा कि होली बुराई पर अच्छाई की जीत का त्यौहार है। पर्व को शांतिपूर्ण संपन्न कराने में समाज के हर वर्गों की जिम्मेदारी बनती है। उन्होंने सभी वर्गों के लोग से अपील किया कि आपसी सौहार्द कायम कर एक दूसरे से मिलजुल कर होली और रमजान मनाएं। इस दौरान शराब पीकर होली के रंग में हुड़दंग करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। छात्रों की परीक्षाओं के कारण लाउडस्पीकर समेत डीजे बजाने पर पूर्ण प्रतिबंध की भी बात कही गई। जनता होली मिलन समारोह समेत होलिका दहन का आयोजन कर सकती है। होली में पर्याप्त संख्या में पुलिस बलों को जगह- जगह तैनात किए जाएंगे। त्यौहार के दौरान संवेदनशील स्थानों को चिन्हित चौक- चौराहों, मस्जिदों के पास पुलिस बल की तैनाती की जाएगी। शांति समिति की बैठक में मोरवा निरीक्षक उमेश प्रताप सिंह के साथ उपनिरीक्षक एन पी तिवारी, राजकुमार त्रिपाठी, सहायक उपनिरीक्षक डी एन सिंह समेत वार्ड पार्षद शेखर सिंह, राजेश सिंह, विनोद सिंह कुर्वशी, बलविंदर बागी, मनीष सिसोदिया, मन्नू खान, मनोज कुलश्रेष्ठ, भूपेंद्र गर्ग, अब्दुल हामिद, मोहम्मद कादरी, रामसुमिरन गुप्ता, अरविंद तिवारी समेत क्षेत्र के कई अन्य गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।