---Advertisement---

पद्मश्री सुरेश वाडकर और कुमार का सुरीला रेडियो प्रोग्राम “ऎ ज़िंदगी गले लगा ले” माई एफएम पर 1 दिसम्बर से

Pradeep Tiwari
By
On:
Follow Us

पद्मश्री सुरेश वाडकर और कुमार का सुरीला रेडियो प्रोग्राम “ऎ ज़िंदगी गले लगा ले” माई एफएम पर 1 दिसम्बर से

 

मुंबई (अनिल बेदाग) : आज की भागदौड़ भरी जिंदगी और जिम्मेदारी से थोड़ा समय निकालकर 1 दिसम्बर 2024 से हर रविवार रात 8 से 9 बजे तक पद्मश्री अवार्ड से सम्मानित सिंगर सुरेश वाडकर और कुमार का सुरीला रेडियो प्रोग्राम “ए ज़िंदगी गले लगा ले” आप माईएफएम रेडियो स्टेशन पर सुन सकते हैं, जो आपको अपनी जिंदगी के सुनहरे पलों में ले जाएगा। स्टूडियो रीफ्यूल के कुमार ने आज सुरेश वाडकर की उपस्थिति में मुम्बई के अजीवासन हॉल में इस अनोखे रेडियो शो के प्रसारण की ऑफिशियल घोषणा की।

अपनी मधुर आवाज और दिल को छू लेने वाले गीतों के लिए मशहूर सुरेश वाडकर ने इस अवसर पर फिल्म “सदमा” के सदाबहार गीत “ऐ ज़िंदगी गले लगा ले” की रिकॉर्डिंग, गीतकार गुलज़ार और संगीतकार इलैयाराजा एवं इस गीत की बेपनाह लोकप्रियता के बारे में बात की। उन्होंने कहा कि जिस रेडियो शो के प्रसारण की तारीख का सबको इन्तेजार था, आज हम खुश और उत्साहित हैं कि वह शो 1 दिसम्बर से प्रसारित होने के लिए तैयार है।
मैं भगवान से प्रार्थना करूंगा कि यह शो सफल हो। कुमार जी का आभार प्रकट करना चाहता हूं कि उन्होंने यह शो बड़ी मेहनत, बहुत रिसर्च और जुनून के साथ बनाया है।

शो के होस्ट कुमार ने कहा कि आप सुरेश वाडकर जी का कोई गाना सुन लें तो आप यदि लो भी फील कर रहे हैं, तो बेहतर महसूस करेंगे। प्रोग्राम की थीम भी यही है कि आप सुकून महसूस करें। हर सन्डे को आप परिवार के साथ समय निकाले और उनकी आवाज़ से रिलैक्स फील करें। माई एफएम के सिद्धार्थ और उनकी टीम का शुक्रिया, उन से हमारा टाइअप भी इसी उद्देश्य के साथ हुआ कि सुरेश वाडकर जी की आवाज़ से करोड़ो श्रोताओं के जीवन मे सुकून और शांति के कुछ लम्हे लाने हैं। उनकी आवाज़ एक ऐसा शहद है जो आपको सुकून महसूस कराएगा। उनकी आवाज़ में बहुत ईमानदारी होती है। उनका शो सुनकर आपको लगेगा कि उनसे हमारी बातचीत बस चलती रहे।”

कुमार ने आगे कहा कि यह शो 1 घण्टे का प्रोग्राम है जिसमें 8 गाने होंगे, सुरेश जी अपने हर गीत के बारे में दिलचस्प जानकारी बताएंगे। इस शो में हमारी दिल से बात होती है सुरेश जी के साथ। हम सोचकर नहीं पूछते और वह सोचकर नहीं बताते। यह पूरी तरह बिना स्क्रिप्टेड शो है। एक घण्टे का यह हीलिंग अनुभव होगा। सुरेश जी का कहना है कि हर इंसान के अंदर इतनी पावर होती है कि वह खुद चीजों को ठीक कर सकता है। संगीत के माध्यम से यह काम और आसान हो जाता है। हर आदमी आज किसी न किसी मुश्किल में है। उनका एक एक शब्द हीलिंग है।
माई एफएम के क्रिएटिव लोगों का कहना है कि सुरेश जी की बातों को एडिट कैसे करूँ। तुमसे मिलके ऐसा लगा पहले एपिसोड में इस गाने पर बात होगी।”

सुरेश वाडकर ने कहा कि मेरे कैरियर में या मेरी जिंदगी में जो खट्टे मीठे अनुभव हुए हैं, उन्हें मैं शो पे बताऊंगा। यह प्रोग्राम आप सुनिये कई गीतों के बहुत अच्छे किस्से सुनने को मिलेंगे। रेडियो शो इसलिए क्योंकि रेडियो सबसे ज्यादा सुना जाता है। टीवी आप हर समय नहीं देख सकते। मैं शो बिज में हूँ लेकिन शोबाज़ नहीं हूं।”

हालांकि कुमार ने कहा कि मेरा नेक्स्ट शो टीवी पर सुरेश जी के साथ होगा। इस शो की खासियत है कि आप अपने अंदर वह ऊर्जा ले सकेंगे जो सुरेश जी की आवाज़ में है। यह पूरी तरह हीलिंग प्रोसेस है। इस शो को सुनने के बाद आप मे शालीनता आ जाएगी। संगीत से बड़ी कोई मेडिसिन नहीं है। सुरेश जी का परिवार कितनी बड़ी सेवा कर रहा है। हजारों लाखों लोगों को संगीत और गायकी सिखा रहे हैं।”

Pradeep Tiwari

Pradeep Tiwari

मैं, प्रदीप तिवारी, पिछले 10 वर्षों से पत्रकारिता से जुड़ा हूँ। सबसे पहले, मैं एक स्थानीय समाचार चैनल में एक रिपोर्टर के रूप में शामिल हुआ और फिर समय के साथ, मैंने लेख लिखना शुरू कर दिया। मुझे राजनीति और ताज़ा समाचार और अन्य विषयों से संबंधित समाचार लिखना पसंद है।

For Feedback - urjadhaninews1@gmail.com
Join Our WhatsApp Group

Leave a Comment