PM मोदी के आदमपुर दौरे के बाद ओवैसी की चुनौती- रहीम यार खान एयरबेस पर विमान उतारे पाकिस्तान
पीएम मोदी ने पाकिस्तान के झूठ को उजागर करने के लिए और भारत के वायुसेना का दमखम दिखाने के लिए आज आदमपुर एयरबेस का दौरा किया है। वहीं उनके इस दौरे से गदगद असदुद्दीन ओवैसी ने पाकिस्तानी पीएम और सेना प्रमुख पर तंज कसा है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पंजाब के आदमपुर एयरबेस पहुंचे, जहां उन्होंने वायुसेना के लड़ाकों और अधिकारियों से मुलाकात की और उनका हौसला अफजाई भी किया। बता दें कि, प्रधानमंत्री मोदी की आदमपुर यात्रा भारत और पाकिस्तान के बीच कई दिनों तक चले भीषण संघर्ष के बाद हुई। 7 मई को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के जरिए पड़ोसी देश में आतंकी ठिकानों को मिट्टी में मिला दिया था। इसके बाद दोनों देशों के बीच जमकर सैन्य संघर्ष हुआ। भारत और पाकिस्तान ने 10 मई को सैन्य कार्रवाई रोकने पर सहमति जताई।
असदुद्दीन ओवैसी ने पाकिस्तान पर कसा तंज?
वहीं पीएम मोदी के इस दौर के बाद एआईएमआईएम के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट करके पाकिस्तानी प्रधानमंत्री और सेना प्रमुख पर तंज कसा है। अपने एक्स हैंडल पर असदुद्दीन ओवैसी ने लिखा- क्या एस. शरीफ और ए. मुनीर अपने पट्टे पर लिए गए चीनी विमान को रहीम यार खान एयरबेस पर उतार पाएंगे?
पीएम मोदी ने खोली पाकिस्तान के प्रोपेगैंडा की पोल
आदमपुर एयरबेस पहुंचने के बाद सिर्फ वायु योद्धाओं का हौसला ही नहीं बढ़ाया, बल्कि पड़ोसी मुल्क को सख्त संदेश भी दिया। उन्होंने यहां सिर्फ सेना के जवानों से बात ही नहीं की, बल्कि इसके जरिए पड़ोसी मुल्क के प्रोपेगैंडा को भी ध्वस्त कर दिया। इस मौके पर वायुसेना के जवानों के साथ पीएम मोदी की ‘भारत माता की जय’ और ‘वंदे मातरम’ के नारे भी लगाए। इस दौरान जो तस्वीरें सामने आई उसमें पीएम मोदी के पीछे एक मिग-29 लड़ाकू विमान और एक एस-400 एयर डिफेंस सिस्टम साफ दिखाई दे रहा था। इससे ये संदेश साफ था- इसने न केवल पाकिस्तान के इस दावे को खारिज किया कि उसने आदमपुर एयरबेस को नुकसान पहुंचाया और एस-400 एयर डिफेंस सिस्टम को बर्बाद कर दिया।