ओपो ने पिछले सप्ताह ही ग्लोबल मार्केट में नया मोबाइल फोन OPPO A5 Pro पेश किया है जो 8GB RAM, Mediatek Dimensity 6300 प्रोसेसर और 5,800mAh Battery सपोर्ट करता है। यह ओपो 5जी फोन अब भारतीय बाजार में भी एंट्री लेने जा रहा है। फोन का टीज़र पोस्टर लीक हो गया है जो दर्शाता है कि ओपो कंपनी नए ए5 प्रो को जल्द ही इंडिया में लॉन्च कर सकती है।
इस लेख में:
OPPO A5 Pro इंडिया लॉन्च डिटेल (लीक)
सामने आए पोस्टर में ओपो ए5 प्रो 5जी फोन की फोटो दिखाई गई है जिसके साथ ‘कमिंग सून’ लिखा है। फिलहाल फोन की लॉन्च डेट सामने नहीं आई है लेकिन आशा कर सकते हैं कि इसी महीने होली के बाद यह ओपो 5जी मोबाइल इंडियन मार्केट में उतार दिया जाएगा। लीक पोस्टर में यह खुलासा भी हो गया है कि ओपो ए5 प्रो 5जी फोन Soft Touch Vegan Leather वेरिएंट में भी लाया जाएगा।
OPPO A5 Pro प्राइस और स्पेसिफिकेशन्स (ग्लोबल)
- 6.67″ HD+ 120Hz Display
- MediaTek Dimensity 6300
- 8GB RAM + 256GB Storage
- 50MP Rear Camera
- 8MP Selfie Camera
- 5,800mAh Battery
- 45W Flash Charge
कीमत : इंडियन करंसी अनुसार ओपो ए5 प्रो के 6जीबी रैम वेरिएंट को तकरीबन 21 हजार रुपये में तथा 8जीबी रैम वेरिएंट को 25 हजार रुपये के करीब प्राइस पर लाया गया है। यह प्राइस NTD 7,990 और NTD 9,490 है।
स्क्रीन : ओपो ए5 प्रो 5जी फोन फोन 1604 × 720 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 6.67-इंच की एचडी+ डिस्प्ले पर लॉन्च हुआ है। यह पंच-होल स्टाइल वाली एलसीडी स्क्रीन है जो 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट और 1000निट्स पिक ब्राइटनेस आउटपुट प्रदान करती है।
परफॉर्मेंस : OPPO A5 Pro एंड्रॉयड 15 आधारित ColorOS 15 पर काम करता है। प्रोसेसिंग के लिए इस स्मार्टफोन में मीडियाटेक का 6नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना डाइमेंसिटी 6300 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है जो 2.4GHz तक की क्लॉक स्पीड पर रन करता है।
कैमरा : फोटोग्राफी के लिए यह ओप्पो 5जी मोबाइल फोन डुअल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। इसके बैक पैनल पर एलइडी फ्लैश से लैस 50 मेगापिक्सल का मेन सेंसर दिया गया है जो 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर के साथ मिलकर काम करता है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा मिलता है।
बैटरी : ग्लोबल मार्केट में पावर बैकअप के लिए OPPO A5 Pro 5G फोन तगड़ी 5,800एमएएच बैटरी सपोर्ट करता है। वहीं फोन का चीनी मॉडल 6,000एमएएच बैटरी सपोर्ट करता है। चार्जिंग के लिए ग्लोबल मॉडल में 45वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक दी गई है।
मेमोरी : ग्लोबल मार्केट में ओपो ए5 प्रो 5जी फोन को दो मेमोरी वेरिएंट्स में पेश किया गया है। बेस वेरिएंट जहां 6जीबी रैम के साथ 128जीबी स्टोरेज सपोर्ट करता है वहीं बड़े वेरिएंट में 8जीबी रैम के साथ 256जीबी स्टोरेज दी गई है। इन दोनों वेरिएंट्स में वचुर्अल रैम सपोर्ट भी मिलेगा तथा इनमें 1टीबी का मेमोरी कार्ड लगाया जा सकेगा।
अन्य फीचर्स : यह ओपो 5जी मोबाइल IP69 रेटिंग के साथ पेश किया गया है जो इसे वॉटरप्रूफ व डस्टप्रूफ बनाता है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में Bluetooth 5.3 और WiFi 5 के साथ NFC भी मिलता है। वहीं सिक्योरिटी व फोन अनलॉकिंग के लिए साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।