सिंगरौली में भी भारतीय जनता पार्टी के पितृ पुरुष एवं देश के पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय अटल जी की 100वीं जयंती पर पार्टी ने जिला स्तर से लेकर मंडलों तथा बूथों तक में विविध कार्यक्रम आयोजित किये। वही सिंगरौली भाजपा कार्यालय में प्रातः काल आज अटल जी के संपूर्ण जीवन पर आधारित भव्य प्रदर्शिनी का शुभारंभ जिलाध्यक्ष राम सुमिरन गुप्ता ने किया तथा पार्टी पदाधिकारियों के साथ उनके छायाचित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर उनको श्रद्धांजलि अर्पित की। जिले के समस्त 21 मंडलों में अटल जी की जयंती पर विविध कार्यक्रमों का आयोजन हुआ तथा उनके जीवन से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर आधारित गोष्ठियों का आयोजन हुआ।
अटल जी की जयंती को भारतीय जनता पार्टी सुशासन दिवस के रूप में मनाती है। उसी कड़ी में आज सुशासन दिवस के इस कार्यक्रम के लिये भारतीय जनता पार्टी ने जिला महामंत्री सुंदरलाल को संयोजक बनाया था जिनकी अगुवाई में जिले भर में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन हुआ इसी क्रम में बैढ़न के मुख्य बाजार में दुर्गा मंडप के पास एक काव्यांजलि का आयोजन हुआ जिसमें क्षेत्र के जाने-माने कवियों ने अपने काव्य स्वरों के साथ अटल संध्या को सुशोभित किया।
अटल प्रदर्शिनी के शुभारंभ के अवसर पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष राजेश तिवारी, आशा यादव, निगम अध्यक्ष देवेश पांडेय, जिला मंत्री विनोद चौबे, वरिष्ठ नेता संतोष वर्मा, राजकुमार विश्वकर्मा, कार्यालय मंत्री कृष्ण कुमार कुशवाहा, रामाधार गुप्ता , रीता सोनी, राम जी उपस्थित रहे।