---Advertisement---

एनटीपीसी सिंगरौली ने जेम 2025 की बालिकाओं को सिखाया आत्म-सुरक्षा और स्वस्थ जीवनशैली का मंत्र

Pradeep Tiwari
By
On:
Follow Us

एनटीपीसी सिंगरौली ने जेम 2025 की बालिकाओं को सिखाया आत्म-सुरक्षा और स्वस्थ जीवनशैली का मंत्र

एनटीपीसी सिंगरौली द्वारा ‘बालिका सशक्तीकरण 2025’ के अंतर्गत मंगलवार, 10 जून की शाम एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन स्थानीय कर्मचारी विकास केंद्र के सरस्वती सभागार में किया गया। इस अवसर पर जेम 2025 की बालिकाओं को गुड टच-बैड टच, गुड एंड बैड हैबिट्स, एवं स्वस्थ पोषण आहार योजना (Healthy Nutrition Diet Plan) जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर जानकारी दी गई।
कार्यक्रम की शुरुआत जेम 2025 की बालिकाओं द्वारा एनटीपीसी सिंगरौली के संजीवनी चिकित्सालय की डॉ. दिव्या कसाल, अपर महाप्रबंधक (मेडिकल) एवं डॉ. जूरी दत्ता, अपर महाप्रबंधक (फिज़ीशियन) को पौध भेंट कर की गई, जो पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता का प्रतीक रहा।
इसके पश्चात् डॉ. दिव्या कसाल ने ‘गुड टच और बैड टच’ की विस्तृत जानकारी प्रदान की, जिससे बालिकाएं आत्म-सुरक्षा और भावनात्मक समझ के प्रति जागरूकता हुई। वहीं, डॉ. जूरी दत्ता ने ‘गुड एंड बैड हैबिट्स’ और संतुलित आहार के महत्व पर प्रकाश डालते हुए बालिकाओं को स्वास्थ्यप्रद जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में वनिता समाज की अध्यक्षा श्रीमती पीयूषा अकोटकर तथा वनिता समाज की अन्य सदस्याएँ भी शामिल रहीं।
कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि व चिकित्सकों द्वारा सभी बालिकाओं को उपहार स्वरूप चॉकलेट् भेंट किए गए।

Pradeep Tiwari

Pradeep Tiwari

मैं, प्रदीप तिवारी, पिछले 10 वर्षों से पत्रकारिता से जुड़ा हूँ। सबसे पहले, मैं एक स्थानीय समाचार चैनल में एक रिपोर्टर के रूप में शामिल हुआ और फिर समय के साथ, मैंने लेख लिखना शुरू कर दिया। मुझे राजनीति और ताज़ा समाचार और अन्य विषयों से संबंधित समाचार लिखना पसंद है।

For Feedback - urjadhaninews1@gmail.com
Join Our WhatsApp Group

Leave a Comment