भोपाल में चल रहा विज्ञान मेला, मेगा पवेलियन श्रेणी में प्राप्त हुआ पुरस्कार
विंध्यनगर एनटीपीसी विंध्याचल ने प्रतिष्ठित भोपाल विज्ञान मेला में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर स्थापित किया। यह मेला 27 से 30 दिसंबर तक भोपाल के जंबोरी मैदान में आयोजित किया गया। जिसे विज्ञान भारती और मध्यप्रदेश विज्ञान और प्रौद्योगिकी परिषद एमपीसीएसटी द्वारा आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम वैज्ञानिक प्रयासों और नवाचारों को प्रोत्साहित करने के लिए एक प्रमुख मंच बना।
एनटीपीसी विंध्याचल ने विज्ञान प्रदर्शनी की अत्यधिक प्रतिस्पर्धी मेगा पवेलियन श्रेणी में प्रथम स्थान प्राप्त किया। जो तकनीकी उत्कृष्टता और नवाचार में इसकी प्रतिबद्धता को दर्शाता है। यह पुरस्कार एनटीपीसी विंध्याचल की ओर से माहताब आलम, सीनियर मैनेजर किरण दीवाकर, संकर्षण सुब्रमणियम वी, डिप्टी मैनेजर दिनेश कुमार मीना, जूनियर इंजीनियर की एक सम्मानित टीम ने प्राप्त किया। यह सम्मान विज्ञान भारती के राष्ट्रीय संयुक्त आयोजन सचिव डॉ. शिव कुमार शर्मा और परमाणु ऊर्जा विभाग के मुख्य वैज्ञानिक डॉ. अरुण कुमार नायक द्वारा प्रदान किया गया।