---Advertisement---

कोई भी बालक बिना प्रवेश के वंचित न रहें

Pradeep Tiwari
By
On:
Follow Us

कोई भी बालक बिना प्रवेश के वंचित न रहें: चन्द्रशेखर
कलेक्टर ने की समयावधि पत्रो की समीक्षा
सभी विद्यालय निर्धारित समय खुले, छात्रो को शत-प्रतिशत विद्यालयों में कराये प्रवेश
 कलेक्टर चन्द्रशेखर शुक्ला के अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में समयवधि पत्रों की समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक में कलेक्टर ने जिलाधिकारियों को शासन की जन कल्याणकारी योजनाओं के लाभ से लाभान्वित कराने के निर्देश दिए। उन्होंने समस्त तहसीलदारो को निर्देशित किया कि प्रतिदिन के लिए लक्ष्य निर्धारित कर अपने-अपने राजस्व सर्किल में आने वाले किसानों की शत-प्रतिशत फार्मर रजिस्ट्री सुनिश्चित करते हुये शत-प्रतिशत पालन प्रतिवेदन प्रस्तुत करे।
कलेक्टर स्कूल शिक्षा विभाग की समीक्षा करते हुयें डीईओ एवं डीपीसी को निर्देशित किया कि विद्यालयों का भ्रमण कर विद्यालयों की व्यवस्थाओं की जॉच करे। यह भी कहा कि कोई भी बालक बिना प्रवेश के वंचित न रहे। साथ ही विद्यालय भवनों की जॉच कर जानकारी से अवगत कराया जाना सुनिश्चित करे। बैठक में सीएम हेल्पलाइन, जनसुनवाई, सीएम कार्यालय, सीएम हाउस, विभिन्न आयोगों, वरिष्ठ कार्यालयों एवं न्यायालयों से जुड़ेे लंबित प्रकरणों की कलेक्टर ने समीक्षा की तथा विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि लंबित शिकायतों को प्राथमिकता के आधार पर हल किया जाए और अधिकारियों को स्वयं हर शिकायत पर नजर रखने के भी निर्देशित किया। बैठक के दौरान अपर कलेक्टर पीके सेन गुप्ता, संयुक्त कलेक्टर संजीव पाण्डेय, एसडीएम सृजन वर्मा, राजेश शुक्ला, ननि आयुक्त डीके शर्मा, डिप्टी कलेक्टर माइकेल तिर्की, सौरभ मिश्रा, देवेन्द्र द्विवेदी, तहसीलदार सविता यादव, जान्हवी शुक्ला सहित जिलाधिकारी मौजूद रहे।

Pradeep Tiwari

Pradeep Tiwari

मैं, प्रदीप तिवारी, पिछले 10 वर्षों से पत्रकारिता से जुड़ा हूँ। सबसे पहले, मैं एक स्थानीय समाचार चैनल में एक रिपोर्टर के रूप में शामिल हुआ और फिर समय के साथ, मैंने लेख लिखना शुरू कर दिया। मुझे राजनीति और ताज़ा समाचार और अन्य विषयों से संबंधित समाचार लिखना पसंद है।

For Feedback - urjadhaninews1@gmail.com
Join Our WhatsApp Group

Leave a Comment