सिंगरौली सरई चमारी डोल से एक बड़ी दुर्घटना की खबर सामने आई है
जहां कैलाश बस ने एक बाइक सवार जिवेन्द्र जायसवाल उम्र 21 वर्ष पिता शिवबकश जायसवाल निवासी झारा को कुचल दिया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। इस घटना से गुस्साए स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर दी, जिसे सरई पुलिस ने पहुंचकर संभाला। जानकारी के अनुसार जिवेन्द्र जायसवाल अपने घर से सरई जाने को निकाला था रास्ते में चमारी डोल में अपने मोटरसाइकिल में पेट्रोल भरवा कर जैसे ही पेट्रोल पंप से बाहर आया मेन रोड पर उधर सीधी से आ रही कैलाश बस के चपेट में आ गया चपेट में आ जाने से लगभग 20 मीटर मोटरसाइकिल को बस घसीटता रहा जिसमें युवक की मौके पर ही मौत हो गई मौके पर सरई तहसीलदार देवसर एसडीओपी सरई थाना प्रभारी के द्वारा लोगों को समझाइए की जा रही है।