---Advertisement---

सरई हनी ट्रैप मामले में दो दिन बाद आया नया मोड़

Pradeep Tiwari
By
On:
Follow Us

सरई हनी ट्रैप मामले में दो दिन बाद आया नया मोड़
फरियादी एवं पुलिस सवालों में घिरी, महिला ने सरपंच मझौली पाठ पर लगाया शारीरिक संबंध बनाने का आरोप, पुलिस एफआईआर दर्ज करने से किया इनकार
पिछले दिनों हनी ट्रैप के मामले में की गई कार्रवाई को लेकर सरपंच एवं पुलिस की भूमिका सवालों में गिरती नजर आ रही है। हनी ट्रैप के मामले में संलिप्त एक महिला ने मझौली पाठ सरपंच देवी सिह पर गंभीर आरोप लगाते हुए सनसनी फैलाई है। महिला का आरोप है कि सरपंच शादी का झांसा देकर करीब 20-25 दिनों से मोबाइल पर बातचीत कर रहे थे और 1 मार्च को रात में अपने घर आवास खनुआ ले जाकर दुराचार भी किया है।
गौरतलब है कि दो दिन पूर्व सरई पुलिस ने हनी ट्रैप का हवाला देकर दो महिला सहित चार आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार न्यायालय में पेश किया था। जहां से चंद दिनों में ही इस सनसनीखेज मामले में शामिल आरोपियों को जमानत मिल गई। जेल से बाहर आने के बाद एक महिला ने सरपंच मझौली पाठ देवी सिंह पर सनसनीखेज आरोप लगाते हुए आज थाना सरई में लिखित आवेदन पत्र देने पहुंची थी। हालांकि पुलिस ने आवेदन ना-नूकुर करते हुए आखिरकार ले ही ली। लेकिन रिसीविंग देने एवं कार्रवाई करने से साफ इनकार कर दी है। देवसर क्षेत्र के ग्राम कुर्सा निवासी विधवा महिला की बात माने तो सरपंच पिछले करीब 20-25 दिनों से फोन पर बातचीत कर रहा था और इस दौरान उसने महिला से शादी करने का भी आश्वासन देते आ रहा था। महिला ने बताया कि सरपंच से पहले कोई जान पहचान नहीं थी। राजकुमार रिश्ते का फूफा है और उसी के घर आना-जाना लगा रहता था। राजकुमार ने शादी के लिए कहा तो मैंने भी हामी भर दी। इसी बीच राजकुमार ने सरपंच का नंबर दिया और कहा कि इससे बात करना और यह तुमसे शादी कर लेगा। राजकुमार की कथा अनुसार दोनों के बीच बातचीत होने लगी। 1 मार्च को दियागड़ई गांव मिलने व देखने के लिए बुलाया और कहा कि अपने घर परिवार वालों को दिखा दूं। सरपंच के कथा अनुसार उसके वाहन में बैठ कर खानुआं आवास ले गया। जहां कोई नही रहता था। सवाल करने पर कहा की शादी करना है। इसके बाद उसने रात में दुराचार किया। दूसरे दिन दियागड़ई गांव पहुंच कर चला गया और मैं अपने घर कुर्सा आ गई। यहां से राजकुमार को फोन पर पूरी बात बताई तो उसने कहा कि सरपंच शादी करने के लिए तैयार है। थोड़ा वक्त लगेगा और इसके बाद रिश्ते की फुआ – फूफा ने सरपंच से क्या बातचीत की मुझे नही पता है। जब पुलिस मुझे पकड़ने आई तब मुझे पता चला कि रिश्ते की फुआ ममता, राजकुमार एवं इम्तिहान खान सरपंच से 10 लाख रुपए की मांग कर रहे थे। इस लेन-देन से मेरा कोई मतलब नही था। मैं विधवा हूं, इसलिए चाह रही थी कि मेरा घर बस जाए। उसने आगे बताया कि जेल से जमानत पर छूटने के बाद आज सरई थाना में सरपंच के द्वारा मेरे साथ बनाए गए शारीरिक संबंध के संबंध में कार्रवाई किए जाने की मांग को लेकर आवेदन पत्र देने गई थी। लेकिन पुलिस ने कार्रवाई करने से साफ इनकार कर दिया है। महिला ने पुलिस की भूमिका पर सवाल खड़ा करते हुए कहा है कि सरपंच एवं मेरे बीच मोबाइल पर जो बातचीत हुई है उसका कॉल डिटेल निकाल कर जांच कराई जाए की सरपंच मुझसे बातचीत क्यो कर रहा था। पुलिस की कार्रवाई एक तरफा है। पुलिस और सरपंच के बीच संभवत लंबी डील हुई है। तभी तो पुलिस मेरा आवेदन नही ले रही है। वही महिला ने कहा कि शिकायत तो ले ली गई, लेकिन रिसिविंग नही मिलने के चलते मुझे मजबूरन 181 पर शिकायत करनी पड़ी। इधर बता दें कि इस मामले को लेकर जो ऑडियों भाजपा मण्डल अध्यक्ष का वायरल हो रहा है उस संबंध में उनका पक्ष जानने के लिए संपर्क किया गया तो उनका नम्बर नॉट रिचेवल बताया। वही सरपंच देवी सिंह भी फोन नही उठाया।
मंडल अध्यक्ष सरई का ऑडियो वायरल
सरई थाना क्षेत्र के हनी ट्रैप के मामले में भाजपा मंडल सरई के अध्यक्ष गजेंद्र गुप्ता का एक ऑडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। हालांकि वायरल ऑडियो की पुष्टि नवभारत नही करता है। वायरल ऑडियो में उन्होंने सरई थाने की एक किसी पुलिसकर्मी से फोन पर बात कर रहे थे कि हनी ट्रैप के अपराध में शामिल इम्तियाज अली अपना परम मित्र बताते हुए कार्य संपूर्ण कार्रवाई के बारे में विस्तृत जानकारी पूछ रहे थे। साथ ही इम्तियाज अली को एक अच्छा व्यक्ति बता रहे थे। इधर चर्चा है कि इस ऑडियो के बारे में पुलिस अनभिज्ञ है। इसका कारण सत्ताधारी नेता से जुड़ा मामला है। सिंगरौली पुलिस अधिकारी इस समय कोई रिस्क लेने के चक्कर में नही है। बड़े मुश्किल से थाना एवं जिला मिल रहा है

Pradeep Tiwari

Pradeep Tiwari

मैं, प्रदीप तिवारी, पिछले 10 वर्षों से पत्रकारिता से जुड़ा हूँ। सबसे पहले, मैं एक स्थानीय समाचार चैनल में एक रिपोर्टर के रूप में शामिल हुआ और फिर समय के साथ, मैंने लेख लिखना शुरू कर दिया। मुझे राजनीति और ताज़ा समाचार और अन्य विषयों से संबंधित समाचार लिखना पसंद है।

For Feedback - urjadhaninews1@gmail.com
Join Our WhatsApp Group

Leave a Comment