---Advertisement---

एलआईजी चौक पर बनी नई सड़क गडढ़े में तब्दील

Pradeep Tiwari
By
On:
Follow Us

एलआईजी चौक पर बनी नई सड़क गडढ़े में तब्दील

दुर्घटना की बनी रहती है आशंका, जान जोखिम में डाल मार्ग पार कर रहे लोग

(सिंगरौली)
नगर पलिक निगम के मोरवा जोन अंतर्गत एलआईजी चौक से कन्या विद्यालय की ओर जाने वाले मार्ग पर बनी रोड एक वर्ष के अन्तराल में ही उखड़ कर गड्ढो में तब्दील हो गई। जिससे यहाँ से गुजरने वाले लोगो को कई प्रकार की दिक्कतो का सामना करना पड़ रहा है। साथ ही दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। ननि के अधिकारियों की उदासीनता के चलते पहले ही बारिश में मार्ग पर छोटे-बड़े गड्ढे निर्मित हो गए हैं, जो सड़क निर्माण में हुए भ्रष्टाचार की पोल खोल रहे हैं। बताया गया है कि नगर एलआईजी चौक पर बने ओवर हेड टैंक से ओवर फ्लो होने पर पानी के निकासी के लिए नाली का निर्माण नही होने से आये दिन बीच मार्ग पर पानी बहता रहता है। जिसकी वजह से इस रोड का बार बार निर्माण होने के बाद भी रोड एक वर्ष के अंदर उखड़ जा रही है। वही जानकारो की माने तो यह रोड एनसीएल की सहयोग से बनवाई गई है। निर्माणाधीन ठेकेदार एवं संबंधित अधिकारियों की मिली भगत से निर्धारित लागत से कम लागत में सड़के मापदंड को दर किनार कर रोड का निर्माण कराया गया है। जिससे रोड पर जगह जगह पर छोटे -बड़े गडढ़े निर्मित हो गए है। जबकि एलआईजी चौके से हमेशा वीआईपी सहित आम लोगो का आना जाना बराबर बना रहता है। इस मार्ग पर पैदल चलना भी अब दूभर हो गया है। इसी मार्ग से शासकीय कन्या हाईस्कूल एवं प्राइमरी विद्यालय के बच्चो के साथ एनसीएल कालोनी के लोगो का आना जाना बना रहता है। इस मार्ग पर ये बड़े-बड़े गड्ढे निर्मित होने से दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती है। बावजूद इसके नगर पलिक निगम के अधिकारियों द्वारा भी नव निर्मित मार्ग को सुरक्षित रखने के लिए कोई सार्थक पहल नही की जा रही। स्थानीय लोगों का कहना है कि नगर निगम के पास हर सुविधा मौजूद है परंतु फिर भी इच्छा शक्ति की कमी के कारण इस सड़क की मरम्मत तक नहीं कराई जा रही। आलम यह है कि पहले चार पहिया वाहन और अब दो पहिया वाहनों का भी इस मार्ग से आवागमन बाधित हो रहा है।

Pradeep Tiwari

Pradeep Tiwari

मैं, प्रदीप तिवारी, पिछले 10 वर्षों से पत्रकारिता से जुड़ा हूँ। सबसे पहले, मैं एक स्थानीय समाचार चैनल में एक रिपोर्टर के रूप में शामिल हुआ और फिर समय के साथ, मैंने लेख लिखना शुरू कर दिया। मुझे राजनीति और ताज़ा समाचार और अन्य विषयों से संबंधित समाचार लिखना पसंद है।

For Feedback - urjadhaninews1@gmail.com
Join Our WhatsApp Group

Leave a Comment