---Advertisement---

16GB RAM, 6500mAh बैटरी और 120W फास्ट चार्जिंग के साथ नया Realme 5G मोबाइल फोन हुआ लॉन्च

Pradeep Tiwari
By
On:
Follow Us

Qualcomm Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर वाला इंडिया का पहला स्मार्टफोन realme GT 7 Pro है जो 59,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च हुआ था। वहीं आज रियलमी ने दुनिया का सबसे सस्ता स्नेपड्रैगन 8 एलिट वाला फोन पेश कर दिया है। कंपनी की ओर से Realme GT 7 Pro Racing Edition चीन में लॉन्च कर दिया गया है ​जो 16GB RAM की ताकत से लैस होकर आया है।

Realme GT 7 Pro Racing Edition प्राइस

  • 12GB RAM + 256GB Storage – 3099 CNY (तकरीबन ₹36,820)
  • 12GB RAM + 512GB Storage – 3699 CNY (तकरीबन ₹43,950)
  • 16GB RAM + 256GB Storage – 3399 CNY (तकरीबन ₹40,390)
  • 16GB RAM + 512GB Storage – 3999 CNY (तकरीबन ₹47,510)

रियलमी जीटी 7 प्रो रेसिंग एडिशन चीन में 12जीबी रैम और 16जीबी रैम पर लॉन्च किया गया है तथा ये दोनों ही मॉडल 256जीबी व 512जीबी स्टोरेज सपोर्ट करते हैं। इंडियन करंसी के अनुसार नए GT 7 Pro Racing Edition की कीमत 36 हजार रुपये से शुरू होकर 47 हजार रुपये तक जाती है। चाइना में यह रियलमी मोबाइल blue Neptune Explorer Edition और Star Trail Titanium कलर में बिकेगा। इसे इंडिया में लॉन्च किया जाएगा या नहीं, यह अभी कंफर्म नहीं है।

Realme GT 7 Pro Racing Edition स्पेसिफिकेशन्स

  • Qualcomm Snapdragon 8 Elite
  • 16GB RAM + 512GB Storage
  • 6.78″ 120Hz OLED Screen
  • 50MP Rear Camera
  • 16MP Front Camera
  • 120W flash charging
  • 6,500mAh battery

डिस्प्ले

रियलमी जीटी 7 प्रो रेसिंग एडिशन micro-quad-curved डिजाइन पर बना है। इस फोन में 6.78-इंच की बड़ी स्क्रीन दी गई है जो BOE S2 OLED पैनल पर बनी है तथा 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर काम करती है। इस स्क्रीन पर 6000nits पिक ब्राइटनेस और Dolby Vision सपोर्ट भी मिलता है।

प्रोसेसर

GT 7 Pro Racing Edition स्नेपड्रैगन 8 एलिट चिपसेट पर काम करता है। यह 3नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना मोबाइल चिपसेट है जो 4.32GHz तक की क्लॉक स्पीड पर रन करने की क्षमता रखता है। हैवी प्रोसेसिंग के दौरान फोन गर्म ना हो इसके लिए रियलमी मोबाइल में 11,480mm² डुअल-चैंबर वैपर कूलिंग सिस्टम दिया गया है।

मेमोरी

रियलमी जीटी 7 प्रो रेसिंग एडिशन चाइना में 12जीबी रैम और 16जीबी रैम पर लॉन्च हुआ है। बेस वेरिएंट में जहां 12जीबी रैम के साथ 256जीबी स्टोरेज मिलती है वहीं टॉप वेरिएंट 16जीबी रैम के साथ 512जीबी स्टोरेज सपोर्ट करता है। यह मोबाइल फोन LPDDR5x RAM + UFS 4.1 storage तकनीक पर काम करता है।

कैमरा

फोटोग्राफी के लिए यह रियलमी मोबाइल डुअल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। इसके बैक पैनल पर एलइडी फ्लैश से लैस 50 मेगापिक्सल Sony IMX896 मेन सेंसर दिया गया है जो OIS तकनीक से लैस है। इसके साथ ही रियर कैमरा सेटअप में 8 मेगापिक्सल ultra-wide OV08D10 लेंस मिलता है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस स्मार्टफान में 16 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा दिया गया है जो Samsung S5K3P9 लेंस है।

बैटरी

पावर बैकअप के लिए Realme GT 7 Pro Racing Edition स्मार्टफोन तगड़ी 6,500एमएएच बैटरी सपोर्ट करता है। वहीं इस बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए रियलमी 5जी मोबाइल फोन में 120वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक दी गई है। इस फोन में bypass charging सपोर्ट मौजूद है जो हैवी प्रोसेसिंग व गेमिंग के दौरान इसे ज्यादा हीट होने से रोकती है।

Pradeep Tiwari

Pradeep Tiwari

मैं, प्रदीप तिवारी, पिछले 10 वर्षों से पत्रकारिता से जुड़ा हूँ। सबसे पहले, मैं एक स्थानीय समाचार चैनल में एक रिपोर्टर के रूप में शामिल हुआ और फिर समय के साथ, मैंने लेख लिखना शुरू कर दिया। मुझे राजनीति और ताज़ा समाचार और अन्य विषयों से संबंधित समाचार लिखना पसंद है।

For Feedback - urjadhaninews1@gmail.com
Join Our WhatsApp Group

Leave a Comment