एनसीएल के नेहरू शताब्दी चिकित्सालय ने सीएसआर के तहत लगाया नि: शुल्क बाल मानसिक स्वास्थ्य शिविर
एनसीएल के नेहरू शताब्दी चिकित्सालय (एनएससी) के द्वारा निगमित सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर) के तहत विगत रविवार को निःशुल्क बाल मानसिक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का मुख्य उद्देश्य बच्चों के बेहतर मानसिक स्वास्थ्य को बढ़ावा देना रहा जिस से कि उनके समग्र विकास में मदद मिल सके। साथ ही उन्हें आत्म विश्वास के साथ जीवन के प्रति स्वस्थ भावनात्मक दृष्टिकोण प्रदान करना था।
इस शिविर में सरकारी मेडिकल कॉलेज, सतना से मनोचिकित्सा विशेषज्ञ एवं टीम ने विभिन्न तकनीकों के माध्यम से उपस्थित बच्चों के मानसिक स्वास्थ्य का परीक्षण किया। साथ ही उन्होनें बच्चों के अभिभावकों के साथ परामर्श कर बच्चों के मानसिक स्वास्थ्य से संबन्धित विकारों एवं उनके लक्षणों के बारे में भी जागरूक किया।
इस स्वास्थ्य शिविर के दौरान बच्चों की मानसिक समस्याओं एवं अवसाद से जुड़ी समस्याओं की जाँच की गयी। इस शिविर में स्थानीय क्षेत्र के बच्चों ने स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाया।
गौरतलब है कि एनसीएल द्वारा सीएसआर के तहत स्थानीय क्षेत्र के हर वर्ग तक बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाने के उद्देश्य से ऐसे अनेक शिविरों का आयोजन किया जाता रहा है। एनसीएल की यह पहल बच्चों के भावनात्मक और मानसिक विकास के साथ साथ एक विकसित और खुशहाल समाज के निर्माण की दिशा में एक सार्थक कदम है।