विनय को तलासने एनडीआरएफ की टीम पहुंची
चौथे दिन भी नही लगा कोई सुराग, एसडीआरएफ टीम के हाथ खाली
गढ़वा थाना क्षेत्र के तमई निवासी विनय केवट का आज चौथे दिन भी कोई सुराग नही लगा है। एसडीआरएफ और होमगार्ड तथा स्थानीय गोताखोर के हाथ खाली रहे। अब विनय को तलासने एनडीआरएफ की टीम चितावल सोन नदी के लिए रवाना हो गई।
गौरतलब है कि नौडिहवा पुलिस चौकी क्षेत्र के तमई निवासी विनय केवट एवं कमलेश केवट दुर्गा पंडाल से दिन रविवार की रात करीब 9:30 बजे अपने घर पैदल वापस आ रहे थे कि चितावल के सोन नदी पुल पर बेलगाम बेक ाबू बाईक सवार ने टक्कर मार दिया था। जहां कमलेश पुल के ऊपर ही घायल होकर गिर पड़ा और विनय वही से लापता हो गया। यह खबर पूरे गांव में सनसनी की तरह फैली और घटना की जानकारी मिलते ही चौकी प्रभारी नौडिहवा उदयचन्द्र करिहार एवं गढ़वा टीआई के साथ अन्य पुलिस बल के साथ पहुंचे। वही दो दिन से सोन नदी चितावल में एसडीआरएफ और होमगार्ड के जवान तथा स्थानीय गोताखोर विनय के तलाश में लगी रही। आज गुम होने का चौथा दिन है और रेस्क्यू ऑपरेशन तीन दिनों से चला रहा है। चौकी प्रभरी उदयचन्द्र करिहार ने बताया है कि रविवार की रात 9:40 की घटना है। 10 मिनट तक मोबाईल चालू था। इसके बाद से स्वीचऑफ बता रहा है। पुलिस अधीक्षक निवेदिता गुप्ता के निर्देश पर कल दिन गुरूवार को एनडीआरएफ की टीम चितावल के सोन नदी में लापता विनय के वट की तलास करेगी।
विनय को तलासने एनडीआरएफ की टीम पहुंची


Pradeep Tiwari
मैं, प्रदीप तिवारी, पिछले 10 वर्षों से पत्रकारिता से जुड़ा हूँ। सबसे पहले, मैं एक स्थानीय समाचार चैनल में एक रिपोर्टर के रूप में शामिल हुआ और फिर समय के साथ, मैंने लेख लिखना शुरू कर दिया। मुझे राजनीति और ताज़ा समाचार और अन्य विषयों से संबंधित समाचार लिखना पसंद है।
For Feedback - urjadhaninews1@gmail.com