एनसीएल के खड़िया क्षेत्र ने लगाया निः शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर
नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) के खड़िया क्षेत्र ने मंगलवार को सीएसआर गतिविधियों के अन्तर्गत सोनभद्र के नाउटोला ग्राम एक निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण व दवाई वितरण शिविर का आयोजन किया।
निः शुल्क शिविर में बारिश तथा बदलते मौसम के कारण बढ़ती बीमारी के मद्देनजर 178 ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया एवं दवाईयां वितरित की गईं l इसके साथ ही गंभीर बीमारियों से ग्रसित मरिजों को चिन्हित किया गया जिसमे हड्डी एवं मधुमेह के रोगियों को अग्रिम उपचार हेतु रेफर किया गया।
कार्यक्रम मे खड़िया क्षेत्र के डॉक्टर मेहुल गुप्ता एवं उनकी चिकित्सा टीम श्री अमरेंद्र कुमार नोडल अधिकारी सीएसआर व उनकी टीम एवं स्थानीय जन प्रतिनिधियों का विशेष योगदान रहा l
गौरतलब है कि एनसीएल अपनी सीएसआर गतिविधियों के तहत स्थानीय जनमानस के हित में स्वास्थ शिविर तथा अन्य कार्यक्रमों का आयोजन लगातार करता रहता है।