---Advertisement---

झिंगुरदा परिवार से एनसीएल सीएमडी बी. साईराम हुए रूबरू

Pradeep Tiwari
By
On:
Follow Us

झिंगुरदा परिवार से एनसीएल सीएमडी बी. साईराम हुए रूबरू

निदेशक (वित्त) रजनीश नारायण ने भी झिंगुरदा परिवार से किया संवाद सहभागी एवम् लोकतांत्रिक कार्य संस्कृति की तरफ एक अनूठी पहल करते हुए सोमवार को नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड के सीएमडी बी. साईराम और निदेशक (वित्त) रजनीश नारायण, झिंगुरदा परियोजना में राष्ट्र की ऊर्जा आकांक्षा की पूर्ति में लगे संविदा सहित एनसीएल कर्मियों से सीधे रूबरू हुए।

झिंगुरदा के वर्कशॉप कैंटीन में आयोजित इस अनौपचारिक संवाद में सीएमडी एनसीएल, श्री साईराम ने एनसीएल परिवार के प्रत्येक सदस्य की कोयला उत्पादन एवम् प्रेषण में भूमिका को अहम बताया एवम् उनकी समस्याओं व निवारण पर विस्तारपूर्वक चर्चा की।

इस अवसर पर उन्होंने देश की ऊर्जा आवश्यकता के आलोक में एनसीएल के महत्व को रेखांकित किया व झिंगुरदा परिवार के सदस्यों से एक टीम के रूप में व्यक्तिगत और संस्थागत सुरक्षा सुनिश्चित कर कोयला उत्पादन एवम् प्रेषण के लिए आह्वान किया।

संवाद कार्यकम के दौरान निदेशक (वित्त) श्री रजनीश नारायण ने एनसीएल के विगत वर्ष में लक्ष्य को पूरा करने में झिंगुरदा परियोजना की भूमिका की सराहना की। साथ ही उन्होंने कर्मियों से इस वर्ष लक्ष्य से अधिक कोयला उत्पादन करने हेतु अपील की।

इस दौरान झिंगुरदा क्षेत्र के महाप्रबंधक श्री एम. के. त्यागी, टीएस टू सीएमडी एनसीएल, श्री दीपक सक्सेना एवं बड़ी संख्या में झिंगुरदा से अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

गौरतलब है कि खदान परिचालन से सीधे जुड़े खनिक योद्धाओं का उत्साहवर्धन करने व सीधा संवाद करने के लिए एनसीएल सभी परियोजनाओं में अनौपचारिक संवाद आयोजित कर रही है।

Pradeep Tiwari

Pradeep Tiwari

मैं, प्रदीप तिवारी, पिछले 10 वर्षों से पत्रकारिता से जुड़ा हूँ। सबसे पहले, मैं एक स्थानीय समाचार चैनल में एक रिपोर्टर के रूप में शामिल हुआ और फिर समय के साथ, मैंने लेख लिखना शुरू कर दिया। मुझे राजनीति और ताज़ा समाचार और अन्य विषयों से संबंधित समाचार लिखना पसंद है।

For Feedback - urjadhaninews1@gmail.com
Join Our WhatsApp Group

Leave a Comment