राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (क्षेत्रीय परिचालन प्रभाग), क्षेत्रीय कार्यालय, संबलपुर, सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय ने एनएसएस की 75वीं वर्षगांठ का उत्सव मनाया
एनएसएस की 75वीं वर्षगांठ के जश्न के हिस्से के रूप में और भारत के साक्ष्य-आधारित नीति निर्माण को आकार देने में इसकी परिवर्तनकारी भूमिका की याद में राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (क्षेत्रीय परिचालन प्रभाग), क्षेत्रीय कार्यालय, संबलपुर ने संबलपुर विश्वविद्यालय द्वारा बीजू पटनायक सभागार में आयोजित भारतीय सामाजिक विज्ञान और स्वास्थ्य संघ (आईएएसएसएच) के 20वें वार्षिक सम्मेलन में जागरूकता अभियान का आयोजन किया। यह अभियान 05.03.2025 और 06.03.2025 को आयोजित किया गया। सम्मेलन में भाग लेने वाले 250 प्रतिभागियों के बीच प्रचार सामग्री प्रदर्शित और वितरित की गई।
06.03.2025 को “विकास के लिए डेटा” विषय पर एनएसओ (एफओडी) आरओ, संबलपुर द्वारा एक पूर्ण सत्र आयोजित किया गया। इस सत्र की अध्यक्षता आईआईपीएस मुंबई के प्रोफेसर आर नागराजन ने की और एआईपीएच विश्वविद्यालय, भुवनेश्वर के प्रोफेसर प्रदीप कुमार पांडा सह-अध्यक्ष थे। एनएसओ (एफओडी) आरओ संबलपुर के उप निदेशक और क्षेत्रीय प्रमुख श्री राहुल कुमार पटेल वक्ता थे। विकास और राष्ट्र निर्माण के लिए नीति निर्माण तथा निर्णय लेने के लिए एनएसएस डेटा के महत्व पर प्रकाश डाला गया। पिछले 75 वर्षों के दौरान एनएसएस के विकास के बारे में एक वृत्तचित्र भी प्रदर्शित किया गया। हाल ही में संपन्न हुए और साथ ही चल रहे सर्वेक्षणों जैसे कि आवधिक श्रम बल सर्वेक्षण (पीएलएफएस), घरेलू उपभोग व्यय सर्वेक्षण (एचसीईएस), असंगठित क्षेत्र उद्यम का वार्षिक सर्वेक्षण (एएसयूएसई), उद्योगों का वार्षिक सर्वेक्षण (एएसआई), सामाजिक-आर्थिक सर्वेक्षण 80वां दौर (स्वास्थ्य और दूरसंचार), सेवा क्षेत्र उद्यम (एएसएसएसई) के वार्षिक सर्वेक्षण पर पायलट अध्ययन, मूल्य संग्रह, निजी कॉर्पोरेट क्षेत्र के पूंजीगत निवेश इरादों पर अग्रगामी सर्वेक्षण आदि की जानकारी प्रतिभागियों के साथ साझा की गई। चूंकि प्रतिभागियों में ज्यादातर स्नातकोत्तर छात्र, शोधकर्ता, शिक्षाविद आदि थे, इसलिए प्रतिभागियों के लाभ के लिए एनएसओ के तहत विभिन्न सर्वेक्षणों के इकाई स्तर के डेटा तक पहुंचने की प्रक्रिया भी समझाई गई।
प्रो. आर. नागराजन और प्रो. प्रदीप कुमार पांडा ने एनएसएस को सफल डेटा संग्रहण और प्रसार के 75 वर्ष पूरे होने पर बधाई दी। उन्होंने एनएसएस डेटा के महत्व पर जोर दिया और बताया कि कैसे इसने सरकार, शोधकर्ताओं, नीति निर्माताओं को निर्णय लेने, आर्थिक विकास और संसाधन आवंटन में मदद की है।
इस अवसर पर श्री एस.सी.भोई, एसएसओ, श्री के.पधान, एसएसओ, श्री जे.के.सिंह, जेएसओ, श्री पी.पाणिग्रही, एसएस, श्री बलराम बेहरा, एसई और श्री आर.के.मोहंती, एएसएस ऑफ एनएसओ (एफओडी), आरओ, संबलपुर भी उपस्थित थे।