नेशनल हाईवे-39 को मिल रही तारीख पर तारीख
सांसद ने एमपीआरडीसी व एसडीम के साथ सड़क व पुल-पुलिया का किया निरीक्षण, 13 वर्ष बीतने के बाद भी एमपीआरडीसी को और वक्त की जरुरत
राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच-39 निर्मणाधीन सड़क को पूर्ण करने के लिए तारीख पर तारीख एमपीआरडीसी के अधिकारियों के द्वारा दी जा रही है। वही आज दिन मंगलवार को सांसद राजेश मिश्रा ने निर्माणाधीन सड़क का निरीक्षण करते हुए अधिकारियों को निर्देशित किया है कि समय पर सड़क को पूर्ण करें। इस दौरान एसडीएम चितरंगी मौजूद रहे।
गौरतलब हो कि सीधी-सिंगरौली एनएच-39 के निर्माण की नींव वर्ष 2012 में तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रखी थी। उस दौरान लगा कि बरसों से सीधी-सिंगरौली वासियों की लंबित मांग और खस्ताहाल सड़क से निजात मिल जाएगी। लेकिन यह सपना हकीकत में तब्दील नहीं हो पाया। 12 वर्ष का समय बीत चुका है और 13वां वर्ष प्रगति पर है। अभी तक शत-प्रतिशत एमपीआरडीसी के अधिकारियों ने एनएच-39 का निर्माण कार्य पूर्ण नही कर पाया है। राष्ट्रीय राजमार्ग के निर्माण कार्य जिस तरीके से चल रहा है। ऐसे में यही लग रहा है कि अभी काफी समय निर्माण कार्य पूर्ण होने में लगेंगे। बताया जाता है कि एमपीआरडीसी के अधिकारियों के द्वारा निर्माण कार्य में जमकर हीला-हवाली बरती जा रही है। यही वजह है कि 13 वर्ष उदासीनता के वजह से बीत गए हैं। इतना जरूर है कि जब कोई जनप्रतिनिधि निरीक्षण करने के लिए निकलते हैं तो एमपीआरडीसी के अलावा जिले के आलाधिकारी साथ में फोटो खिंचवाते हुए यह साबित करते हैं कि विभाग एनएच-39 के निर्माण के लिए सक्रिय हैं जनप्रतिनिधियों के सामने सिर्फ कोरम पूर्ति के लिए एमपीआरडीसी के अधिकारी तारीख देते हैं और जो तारीख देते हैं उस तारीख पर इनका निर्माण कार्य पूर्ण नही हो पता है। यही वजह है कि राष्ट्रीय राजमार्ग के लिए तारीख पर तारीख लगातार दी जा रही है। आज तक पुल-पुलिया का निर्माण कार्य पूर्ण नही हो पाया है। यह दुर्भाग्य है की सीधी-सिंगरौली की जनता के साथ कही ना कही जिम्मेदारों के द्वारा छलावा किया जा रहा है। अगर जिम्मेदार कंपनी पर दरिया दिली ना दिखाएं तो यही काम समय से पूर्ण हो सकता था। लेकिन कहीं ना कहीं जिम्मेदारों की उदासीनता के चलते आज तक शत-प्रतिशत राष्ट्रीय राजमार्ग का निर्माण कार्य पूर्ण नहीं हो पाया है।
सांसद ने किया निरीक्षण, पूर्ण करें कार्य
सीधी-सिंगरौली सांसद राजेश मिश्रा राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच-39 के गोपद पुल से लेकर झोखो, नौआ नाला, कर्थुआ, महान नदी के किनारे, जियावन, सजहर घाटी, झुरही नाला, बरगवां तक का निर्माणाधीन सड़क का निरीक्षण कर उपस्थित अधिकारियों को समय अवधि के साथ-साथ कर गुणवत्ता पर जोर देने की बात कही है। एमपीआरडीसी के अधिकारियों को कई बार गुणवत्ता में सुधार करने की बात जनप्रतिनिधियों के द्वारा कही गई है। साथ ही समयावधि भी मांगी गई। लेकिन तारीख के अलावा एमपीआरडीसी के अधिकारी जनप्रतिनिधियों को कुछ नही दे पा रहे हैं।
गुणवत्ता पर खड़े हो रहे सवाल
सालो से हो रहे सड़क निर्माण में जहां एक तरह लेट लतीफी परेशानी का सबब है तो वहीं दूसरी तरफ सड़क निर्माण गुणवत्ता की अनदेखी भी जमकर की जा रही है। सड़क एक तरफ जहां बन रही है तो वहीं दूसरी तरफ उखड़ने लगी है। यहां तक कि कर्थुआ नौआ नाला के पास सड़क कई जगह क्षतिग्रस्त हो गई है। जिनमें लिपा पोती की जा रही है। कई जगह सड़के क्षतिग्रस्त हो गई है और कई जगह होल हो गई है। वही कई ऐसे पुलिया है जिन पर अभी तक काम ही नही शुरू हो पाया।
नेशनल हाईवे-39 को मिल रही तारीख पर तारीख


Pradeep Tiwari
मैं, प्रदीप तिवारी, पिछले 10 वर्षों से पत्रकारिता से जुड़ा हूँ। सबसे पहले, मैं एक स्थानीय समाचार चैनल में एक रिपोर्टर के रूप में शामिल हुआ और फिर समय के साथ, मैंने लेख लिखना शुरू कर दिया। मुझे राजनीति और ताज़ा समाचार और अन्य विषयों से संबंधित समाचार लिखना पसंद है।
For Feedback - urjadhaninews1@gmail.com