---Advertisement---

ननि आयुक्त ने किया शहर में खुली कई मेडिकल स्टोर का औचक निरीक्षण

Pradeep Tiwari
By
On:
Follow Us

ननि आयुक्त ने किया शहर में खुली कई मेडिकल स्टोर का औचक निरीक्षण
बायो मेडिकल के वेस्ट मटेरियल को देख आयुक्त ने दिखाया कड़े तेवर, पॉच मेडिकल दुकानों पर लगाया अर्थदण्ड, मचा हड़कंप
पिछले माह 30 सितम्बर को नवभारत ने बायो मेडिकल का वेस्ट मटेरियल नालियों में प्रदूषण अमला बेसुध नामक शिर्षक प्रकाशित किया था। जहां आज ननि आयुक्त डीके शर्मा ने स्वच्छता टीम के साथ शहर में खुली मेडिकल दुकानों में पहुंच निरीक्षण किया। जिसमें पॉच मेडिकल दुकानदारों के द्वारा नियमों का उल्लंघन करने पर अर्थदण्ड से दण्डित किया है।
नगर निगम आयुक्त डीके शर्मा को इस आशय की जानकारी मिल रही थी कि मेंडिकल स्टोर संचालको के द्वारा मेडिकल वेस्ट का उचित निस्तारण नही किया जा रहा है। मेडिकल वेस्ट को निगम के कचरा परिवहन की वाहनो में दिया जा रहा है। जबकि यहां बताते चले की मेडिकल वेस्ट निस्तारण के संबंध में विगत कुछ माह पहले निगम के द्वारा वेस्ट के उचित निस्तारण के संबंध में मेडिकल स्टोर संचालको नोटिस जारी वेस्ट के उचित निस्तारण के संबंध में निर्देशित किया गया था। इसी को दृष्टिगत रखते हुये आज दिन गुरूवार ननि आयुक्त ने ननि अमले के साथ न्यायालय परिसर के समीप स्थित, तुलसी मार्ग तथा थाना रोड में संचालित मेडिकल स्टोरो का औचक निरीक्षण कर मेडिकल वेस्ट निस्तारण की जॉच की गई तथा मेडिकल वेस्ट का उचित निस्तारण न करने पर पॉच मेडिकल स्टोर संचालको के विरूद्ध जुर्माना लगाने की कार्यवाही की गई तथा हिदायत देते हुये कहा कि दूसरी बार निरीक्षण के दौरान नियमों का उल्लंघन मिला तो मेडिकल स्टोर को शील करने की कार्यवाही की जायेगी। इसके बाद जिला चिकित्सालय सह ट्रामा सेन्टर का निरीक्षण कर मेडिकल वेस्ट निस्तारण के संबंध में जानकारी ली गई। इस दौरान ननि उपायुक्त आरपी बैस, सहायक यंत्री एसएन द्विवेदी, सीटाडेल मैनेजर रावेन्द्र सिंह सहित ननि अमला मौजूद रहा।

Pradeep Tiwari

Pradeep Tiwari

मैं, प्रदीप तिवारी, पिछले 10 वर्षों से पत्रकारिता से जुड़ा हूँ। सबसे पहले, मैं एक स्थानीय समाचार चैनल में एक रिपोर्टर के रूप में शामिल हुआ और फिर समय के साथ, मैंने लेख लिखना शुरू कर दिया। मुझे राजनीति और ताज़ा समाचार और अन्य विषयों से संबंधित समाचार लिखना पसंद है।

For Feedback - urjadhaninews1@gmail.com
Join Our WhatsApp Group

Leave a Comment