अपना पार्थिव शरीर श्याम शाह मेडिकल कॉलेज रीवा में श्रीमती आहूजा ने दान दिया बच्चों की पढ़ाई के लिए
रीवा,देह दान कर अमर हो गई श्रीमती आहुजा। प्रकाश चंद्र आहुजा ने अपनी पत्नी का पार्थिव शरीर मेडीकल की पढ़ाई करने वालो छात्रों के लिए रीवा के श्याम शाह मेडिकल कालेज को सौप दिया इस दौरान पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत। के अध्यक्ष दादा प्रहलाद सिंह एवम शंकर। साहनी सहित पूज्य संत सखी बाबा आसुदा राम सेवा समिती के अध्यक्ष रमेश तलरेजा सचिव सुरेश मिहानी के सहयोग से देहदान प्रक्रिया पुरी की गई सेवा भाव का अनुठा उदाहरण पेश कर श्रीमती आहुजा अमर हो गई।