---Advertisement---

MP News : इस एयरपोर्ट का नाम परिवर्तित कर रानी दुर्गावती रखा जायेगा

Pradeep Tiwari
By
On:
Follow Us

MP News : मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सोमवार को एयरपोर्ट को लेकर एक बड़ा ऐलान किया। सीएम ने जबलपुर में एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि डुमना एयरपोर्ट का नाम बदलकर गोंडवाना की प्रसिद्ध रानी दुर्गावती के नाम पर रखा जाएगा। यह बात उन्होंने रानी दुर्गावती के बलिदान दिवस के उपलक्ष्य में कही और उनके बलिदान को याद कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

रानी दुर्गावती के नाम से एयरपोर्ट और एक फ्लाईओवर

सीएम ने कहा ‘‘जबलपुर के डुमना एयरपोर्ट का नाम बदलने के लिए जल्द ही एक प्रस्ताव लाया जाएगा और एक फ्लाईओवर का भी नाम रानी दुर्गावती के उपर रखा जाएगा। यह भी कहा की रानी दुर्गावती के जीवन, वीरता और सुशासन को देश-दुनिया के सामने लाने के लिए संगोष्ठियां आयोजित की जाएंगी। उनके जीवन की गाथाओं को पाठ्यक्रम में भी शामिल किया जाएगा।’’

रानी दुर्गावती की 500वीं जयंती पर सीएम ने दी श्रद्धांजलि

सीएम ने याद दिलाया कि रानी दुर्गावती की 500वीं जयंती पर उनकी सरकार के मंत्रिमंडल की पहली बैठक उत्सुकता पूर्वक जबलपुर में की गई। उन्होंने कहा कि देश में मुगल बादशाह अकबर का शासनकाल “एक मुश्किल दौर” था क्योंकि एक तरफ मेवाड़ के शासक महाराणा प्रताप उनसे लड़ रहे थे, तो दूसरी तरफ रानी दुर्गावती मुगलों के खिलाफ लड़ रही थीं। उनकी याद में मुख्यमंत्री ने रानी दुर्गावती की समाधि पर पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि दी।

Pradeep Tiwari

Pradeep Tiwari

मैं, प्रदीप तिवारी, पिछले 10 वर्षों से पत्रकारिता से जुड़ा हूँ। सबसे पहले, मैं एक स्थानीय समाचार चैनल में एक रिपोर्टर के रूप में शामिल हुआ और फिर समय के साथ, मैंने लेख लिखना शुरू कर दिया। मुझे राजनीति और ताज़ा समाचार और अन्य विषयों से संबंधित समाचार लिखना पसंद है।

For Feedback - urjadhaninews1@gmail.com
Join Our WhatsApp Group

Leave a Comment