मोरवा पहुंचे सांसद डॉ राजेश मिश्रा NH39 रोड निर्माण का लिया जाएगा
सिंगरौली सीधी NH39 रोड निर्माण का समीक्षा करने मोरवा पहुंचे सांसद डॉ राजेश मिश्रा ने एमपी आरडीसी के अधिकारियों के साथ निर्माण कार्य का जायजा लिया सांसद ने मोरवा से लेकर खनहना बैरियर तक की सड़क का जायजा लेकर एमपी आरडीसी के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए इस दौरान पत्रकारों से बातचीत में सांसद श्री मिश्रा ने कहा कि जून माह तक 90% रोड निर्माण का कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा उन्होंने कहा कि छोटे बड़े पुल का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है मेरे द्वारा प्रत्येक माह में इस रोड निर्माण का समीक्षा किया जाएगा श्री मिश्रा ने NH39 निर्माण कर रही तिरुपति बिल्डकॉन कंपनी के लोगों को शख्स निर्देश देते हुए कहा कि रोड निर्माण में गति लाते हुए शीघ्र रोड निर्माण को पूर्ण किया जाना चाहिए उन्होंने पत्रकारों से कहा कि हम प्रत्येक माह इस रोड निर्माण कार्य का जायजा लेंगे अगर संभव हो तो पत्रकार साथी भी हमारे प्रत्येक माह में लिए जा रहे जायजा में शामिल होकर रोड निर्माण एजेंसी के द्वारा की जा रही कमियों से हमें अवगत कराएं सांसद डॉक्टर राजेश मिश्रा के साथ भाजपा जिला अध्यक्ष राम सुमिरन गुप्ता वशिष्ठ पांडे अरविंद दुबे शेखर सिंह एमपी आरडीसी के अधिकारी NH39 रोड निर्माण एजेंसी तिरुपति बिल्डकॉन कंपनी के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे