---Advertisement---

दो स्थाई वारेंटियों को मोरवा पुलिस ने किया गिरफ्तार, मारपीट एवं छेड़खानी के प्रकरण में फरार थे आरोपी पुलिस अधीक्षक श्रीमती निवेदिता गुप्ता के निर्देश पर फरार

Pradeep Tiwari
By
On:
Follow Us

दो स्थाई वारेंटियों को मोरवा पुलिस ने किया गिरफ्तार, मारपीट एवं छेड़खानी के प्रकरण में फरार थे आरोपी पुलिस अधीक्षक श्रीमती निवेदिता गुप्ता के निर्देश पर फरार आरोपियों व स्थाई वारण्टियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवकुमार वर्मा के मार्गदर्शन एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस के के पाण्डे के सतत निगरानी में थाना प्रभारी मोरवा कपूर त्रिपाठी द्वारा अलग-अलग गंभीर प्रकरणों में फरार जल रहे स्थाई वारण्टी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई।

गौरतलब है कि धौरहवा की 20 वर्षीय बालिका ने दिनांक 21/9/15 को अपने ही गांव के एक 45 वर्षीय समयलाल सिंह गोंड पिता जगेश्वर सिंह गोंड निवासी धौरहवा के खिलाफ रास्ता रोककर छेड़छाड़ की रिपोर्ट लिखवाई थी, जिसपर थाना मोरवा में अपराध क्रमांक 323/15 धारा 354, 342, 323, 294, 506, 34 ता.हि. का अपराध कायम कर आरोपी को दिनंक 24/9/15 को गिरफ्तार किया गया था। जो जमानत के बाद से लगातर फरार चल रहा था। जिसपर माननीय न्यायालय द्वारा स्थाई वारण्ट जारी किया गया था।

थाना प्रभारी मोरवा द्वारा बनाई गई पुलिस टीम को पता चला कि प्रकरण क्रमांक 5025/15 का स्थाई वारण्टी घर आ गया हैं। जिसे पुलिस टीम व्दारा घेराबंदी कर धौरहवा जंगल से गिरफ्तार किया गया।

एक अन्य स्थाई वारण्टी महाबली उर्फ ददुआ सिंह उम्र 32 वर्ष निवासी बडगड को जिस पर प्रकरण क्रमांक 1199/13 धारा 147, 148, 149, 294, 323, 324, 451, 506, 325 ता.हि. में जमानत के बाद से लगातार अनुपस्थित रहने के कारण स्थाई वारण्ट जारी किया गया था। मोरवा पुलिस टीम व्दारा चितरंगी से गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया।

एक 11 वर्षीय पुराने प्रकरण एवं दूसरे 9 वर्षीय पुराने प्रकरण में फरार स्थाई वारण्टी को गिरफ्तार करने में सउनि प्रवीण मरावी, सउनि डीएन सिंह,प्र आर. संजय सिंह परिहार, प्र आर अजीत सिंह परिहार, प्र आर विपिन तोमर, प्र आर रामकुमार बागरी, प्र आर सुखलाल सेन, आर सुरेश परस्ते, आर राहुल साहु की विशेष भूमिका रही।

Pradeep Tiwari

Pradeep Tiwari

मैं, प्रदीप तिवारी, पिछले 10 वर्षों से पत्रकारिता से जुड़ा हूँ। सबसे पहले, मैं एक स्थानीय समाचार चैनल में एक रिपोर्टर के रूप में शामिल हुआ और फिर समय के साथ, मैंने लेख लिखना शुरू कर दिया। मुझे राजनीति और ताज़ा समाचार और अन्य विषयों से संबंधित समाचार लिखना पसंद है।

For Feedback - urjadhaninews1@gmail.com
Join Our WhatsApp Group

Leave a Comment