---Advertisement---

कुछ दिन में ही धराशाई होगा मोरवा बस स्टैंड एवं एनसीएल मुख्यालय शाहित हजारों बिल्डिंग

Pradeep Tiwari
By
Last updated:
Follow Us

कुछ दिन में ही धराशाई होगा मोरवा बस स्टैंड एवं एनसीएल मुख्यालय शाहित  हजारों बिल्डिंग

कोयले के लिए हटाए जाएंगे 1 लाख से ज्यादा लोग, मिटने वाला है सिंगरौली का नामोनिशां!

सिंगरौली मोरवा जिसे सिंगरौली के नाम से भी जाना जाता है उसकी पहचान जल्द मिटने वाली है। मध्यप्रदेश में हरसूद के बाद सबसे बड़ा विस्थापन होगा

नार्दर्न कोल फील्ड्स लिमिटेड जिसका मुख्यालय सिंगरौली में है, ने पहली मर्तवा अपना मास्टर प्लान तैयार किया है। इसके तहत कोयला उत्पादन क्षमता को बढ़ाने के लिए मुहेर सब बेसिन को मिलाकर सिंगरौली मेन बेसिन में तेजी से कोयला खनन पर जोर दिया है। सन 2032 तक के लिए बने इस मास्टर प्लान का सबसे बड़ा पहलू सिंगरौली का विस्थापन है। इसमें एनसीएल ने अपने मुख्यालय और आवासीय कालोनी सहित पूरे सिंगरौली को हटाने की रूपरेखा बनाई है। कंपनी का लक्ष्य, अगले दस सालों में यहां से कोयला उत्पादन शुरू करने का है। मास्टर प्लान को लेकर कोई अवरोध न आए, इससे बचने के लिए कंपनी ने अपने बोर्ड के साथ इसमें कोल इंडिया के बोर्ड की भी मुहर लगवा ली है। यानी अब मोरवा को कोई राहत मिलने की संभावना नजर नहीं आ रही।

– सिंगरौली कोल फील्ड्स का कुल एरिया २२०२ वर्ग किमी है।
– मुहेर सबबेसिन ३१२ वर्ग किमी में फैला है।
– सिंगरौली मेन बेसिन १८९० वर्ग किमी में फैला है।
– अभी तक जो भी कोयला खनन हो रहा है वो मुहेर सबबेसिन में ही है।
– मुहेर सबबेसिन का भी पूरा दोहन नहीं किया जा सका।
– मास्टर प्लान में पूरे कोल फील्ड्स में खनन की तैयारी।
– वार्ड क्रमांक–3,4,5,6,7,8,9,10 की कुल 1485 हेक्टेयर भूमि अधिग्रहित
20 हजार मकान टूटेंगे
मोरवा के स्थानीय लोगों के अनुसार पूरे मोरवा शहर में लगभग 20 हजार मकान हैं। इस लिहाज से विस्थापन का शिकार लगभग एक लाख की आबादी होगी

मोरवा के विस्थापन को एशिया में नगरीय क्षेत्र का सबसे बड़ा विस्थापन बताया जा रहा है।

Pradeep Tiwari

Pradeep Tiwari

मैं, प्रदीप तिवारी, पिछले 10 वर्षों से पत्रकारिता से जुड़ा हूँ। सबसे पहले, मैं एक स्थानीय समाचार चैनल में एक रिपोर्टर के रूप में शामिल हुआ और फिर समय के साथ, मैंने लेख लिखना शुरू कर दिया। मुझे राजनीति और ताज़ा समाचार और अन्य विषयों से संबंधित समाचार लिखना पसंद है।

For Feedback - urjadhaninews1@gmail.com
Join Our WhatsApp Group

Leave a Comment