---Advertisement---

पुर्नवास केन्द्र में बच्चों की कम संख्या होने पर विधायक नाखुश

Pradeep Tiwari
By
On:
Follow Us

पुर्नवास केन्द्र में बच्चों की कम संख्या होने पर विधायक नाखुश
क्षेत्रीय विधायक विश्वामित्र पाठक ने देवसर अस्पताल एवं कन्या विद्यालय की व्यवस्थाओं का लिया जायजा

विश्वामित्र पाठक विधायक सिहावल ने एसडीएम देवसर अस्पताल एवं कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय देवसर का दौरा कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा आवश्यक सुधार के निर्देशित किया।
अस्पताल देवसर में सर्वप्रथम राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के तहत जन आन्दोलन गतिविधि अन्तर्गत 7 दिसम्बर से 31 मार्च 2025 तक 100 दिवसीय टीवी खोज विशेष अभियान का शुभारम्भ सम्भावित मरीज को कफ जांच के लिए कफ की डिब्बी देकर किया गया। अस्पताल में मरीजों को मिल रही आवश्यक सेवाओं के निरीक्षण के दौरान दवा वितरण कक्ष एवं शेड़ में आवश्यक सुधार कराने के लिये निर्देशित किया गया। पोषण पुर्नवास केन्द्र में बच्चों की कम संख्या पर अप्रसन्नता व्यक्त करते हुये महिला बाल विकास के साथ समन्वय से अधिक से अधिक पात्र बच्चों को सेवायें देने के लिये कहा गया। अस्पताल देवसर में शौचालय की साफ.सफाई, अस्पताल भवन की साफ.सफाई एवं आवश्यक सुधार के लिये पीडब्ल्यूडी एसडीओ को कहा गया। अस्पताल से आवासीय परिसर के मार्ग में पीसीसी निर्माण कराने के लिये अतिशीघ्र प्राक्कलन उपलब्ध कराने के लिये कहा गया। अस्पताल परिसर में मरीजों को देखने के लिये डॉ. रूम निर्माण के लिये स्थल अवलोकन कर प्रस्ताव उपलब्ध कराने के लिये कहा गया। अस्पताल में उपलब्ध पुराने वाहनों की मरम्मत कराने एवं ड्राइवर की नियमानुसार व्यवस्था करने के लिये कहा गया। अस्पताल में निर्वाध रूप से विद्युत आपूर्ति के लिए विद्युत विभाग के अधिकारी को निर्देशित किया गया। अस्पताल में आवासीय आबंटन में अनियमितता की शिकायत मिलने पर अस्पताल के नजदीक निवासरत मेडिकल ऑफिसर एवं स्टाफ को आवासीय कमरे आबंटित न कर बाहर से आने वाले मेडिकल ऑफिसर एवं स्टाफ के लिये आवासीय भवन का आबंटन प्राथमिकता के साथ सुनिश्चित करने के लिये कहा गया। इस दौरान माइकल तिर्की प्रभारी एसडीएम डॉ.सीएल सिंह सीबीएमओ डॉक्टर संजय पटेल मेडिकल ऑफिसर देवसर सहित अन्य मौजूद थे।

Pradeep Tiwari

Pradeep Tiwari

मैं, प्रदीप तिवारी, पिछले 10 वर्षों से पत्रकारिता से जुड़ा हूँ। सबसे पहले, मैं एक स्थानीय समाचार चैनल में एक रिपोर्टर के रूप में शामिल हुआ और फिर समय के साथ, मैंने लेख लिखना शुरू कर दिया। मुझे राजनीति और ताज़ा समाचार और अन्य विषयों से संबंधित समाचार लिखना पसंद है।

For Feedback - urjadhaninews1@gmail.com
Join Our WhatsApp Group

Leave a Comment