विधायक अमलोरी बस्ती पहुंच प्रभावित लोगों से किया मुलाकात
बस्ती में रिलायंस कोल माईन्स का पहुंचा था ओबी का डम्प मलवा
अमलोरी बस्ती के कई घरों में रिलायंस कोल माईन्स का डम्प मलवा पिछलों दिनों 16 घण्टों तक हुई बारिश के दौरान पहुंच गया था और इस दौरान कोल माईन्स की जमकर किरकिरी हुई थी।
सिंगरौली विधायक रामनिवास शाह आज दिन बुधवार को एसडीएम सहित कोलमाईन्स के अधिकारियों के साथ अमलोरी बस्ती पहुंच प्रभावित घरों एवं मलवा का अवलोकन किया। साथ ही मलवे से प्रभावित ग्रामीणों से मिलकर हालचाल जाना। इस दौरान उन्होंने एसडीएम सहित उक्त कोल माईन्स के अधिकारियों से कहा कि डम्प ओबी के मलवे को व्यवस्थित करे और प्रभावितजनों को सहायता राशि शीघ्र उपलब्ध कराएं। उक्त घटना की पुनरावृत्ति न हो। अधिकारी इसका ख्याल रखे। इस दौरान ननि अध्यक्ष देवेश पाण्डेय, भाजपा कार्यकर्ता कुन्दन पाण्डेय, नवानगर थाना के टीआई ज्ञानेन्द्र सिंह भी मौजूद थे।
विधायक अमलोरी बस्ती पहुंच प्रभावित लोगों से किया मुलाकात
Pradeep Tiwari
मैं, प्रदीप तिवारी, पिछले 10 वर्षों से पत्रकारिता से जुड़ा हूँ। सबसे पहले, मैं एक स्थानीय समाचार चैनल में एक रिपोर्टर के रूप में शामिल हुआ और फिर समय के साथ, मैंने लेख लिखना शुरू कर दिया। मुझे राजनीति और ताज़ा समाचार और अन्य विषयों से संबंधित समाचार लिखना पसंद है।
For Feedback - urjadhaninews1@gmail.com