विधायकने सौ दिवसीय नि:क्षय अभियान का किया शुभारंभ
नि:क्षय वाहन को हरी झण्डी दिखाकर पंचायतो की ओर किया रवाना
राष्ट्रीय क्षय उन्मलन कार्यक्रम अंतर्गत सौ दिवसीय नि:क्षय शिविर अभियान का शुभारंभ जिला ट्रामा सेंटर के सभागार में सिंगरौली विधानसभा के विधायक राम निवास शाह के मुख्य अतिथि में एवं कलेक्टर चन्द्रशेखर शुक्ला के गरिमामय उपस्थिति सम्पन्न हुआ। उपस्थित जन समूह को संबोधित करते हुये विधायक सिंगरौली ने कहा कि टीबी हारेगा देश जीतेगा इस अभियान में हम सभी को बढ़चढ़कर हिस्सेदारी निभानी होगी ताकि आने वाले समय पर अपने गाव को आपके ग्राम पंचायत को एवं जिलें को टीबी जैसी बिमारी से मुक्त किया जा सके।
वही कलेक्टर ने कहा कि इस अभियान को सफल बनाने में सभी विभागो बताया गया कि इस अभियान को सफल बनाने में सभी विभागों की महत्वपूर्ण भूमिका है जिसमें पंचायत विभाग महिला बाल विकास एवं स्वयंसेवी संस्थाएं शामिल हैं। तत्पश्चात नि:क्षय वाहन को हरी झण्डी दिखाकर पंचायतो की ओर रवाना किया गया। तत्पश्चात औषधि केन्द्र करते हुये दवाई के संबंध में जानकारी ली गई। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एनके जैन ,प्राधिकरण के पूर्व उपध्यक्ष नरेश शाह,पार्षद संतोष शाह, सुन्दर शाह, डॉ कल्पना रवि, डॉ. विशेष सिंह,डॅा बालेन्दु शाह, आशीष पाण्डेय आदि उपस्थित रहे।
विधायकने सौ दिवसीय नि:क्षय अभियान का किया शुभारंभ
Pradeep Tiwari
मैं, प्रदीप तिवारी, पिछले 10 वर्षों से पत्रकारिता से जुड़ा हूँ। सबसे पहले, मैं एक स्थानीय समाचार चैनल में एक रिपोर्टर के रूप में शामिल हुआ और फिर समय के साथ, मैंने लेख लिखना शुरू कर दिया। मुझे राजनीति और ताज़ा समाचार और अन्य विषयों से संबंधित समाचार लिखना पसंद है।
For Feedback - urjadhaninews1@gmail.com