जुबाड़ी के कैनाल में मिला बुजुर्ग महिला का लापता शव
विंध्यनगर थाना क्षेत्र का मामला, आज होगा शव का पोस्टमार्टम
सिंगरौली विंध्यनगर थाना क्षेत्र के जुबाड़ी कैनाल में एक बुजुर्ग महिला का तैरते हुये शव मिलने से सनसनी फैल गई। घटना की सूचना मिलते ही टीआई अर्चना द्विवेदी ने पुलिस बल एवं गोताखोर को लेकर कड़ी मसक्कत के बाद शाम के वक्त शव बरामद हुआ।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम तेलगवां निवासी श्रीमति बियार पति स्व. जंगी बियार उम्र 65 वर्ष पेशेवर के रूप में दाई का काम करती थी और अकेले घर में रहती थी। करीब दो दिन से उसका पता नही चल रहा था। आज दिन गुरूवार की सुबह पुलिस को खबर मिली कि एनटीपीसी के जुबाड़ी कैनाल में एक शव तैर रहा है। घटना की जानकारी मिलते ही टीआई हमराह के साथ स्थल पहुंच कड़ी मसक्कत के बाद शव को बाहर निकाल कर शिनाख्त कराया। जहां शव को श्रीमति बियार के रूप में पहचान की गई। फिलहाल पुलिस इस बात का पता लगा रही है कि महिला की मौत किस कारण से हुई है और शव का पोस्टमार्टम कल दिन शुक्रवार को होगा। पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही पुलिस उक्त महिला के मौत के बारे में खुलासा कर पाएगी।