रामायण में हारमोनियम बजाते समय अधेड़ व्यक्ति को आया हार्ट अटैक
सरई थाना क्षेत्र के ग्राम गजरहिया निवासी एक अधेड़ व्यक्ति को रामायण रामचरित मानस के दौरान हारमोनियम बजाते समय हार्ट अटैक आया और उनकी मौत हो गई।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार घोघरा निवासी देवराज सिंह हमराह छोटेलाल सिंह, विजय कुमार रजक के साथ थाना पहुंच सूचना दिया कि बीती शाम रमागोविन्द रावत के मंदिर में रामायण गाने के लिए गए हुये थे। जहां कृष्णप्रताप सिंह उम्र 55 वर्ष हारमोनियम बजा रहे थे। रात करीब 10:30 बजे बताया कि सिर में दर्द शुरू हो गया है और इतना ही बोले की कुछ मिनट बाद बेहोश हो गए। आनन-फानन में उन्हें एम्बुलेंस के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सरई में भर्ती कराया गया । जहां चिकित्सकों ने कृष्णप्रताप सिंह को मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम कर मामेल को जांच में ले ली है।
रामायण में हारमोनियम बजाते समय अधेड़ व्यक्ति को आया हार्ट अटैक
Pradeep Tiwari
मैं, प्रदीप तिवारी, पिछले 10 वर्षों से पत्रकारिता से जुड़ा हूँ। सबसे पहले, मैं एक स्थानीय समाचार चैनल में एक रिपोर्टर के रूप में शामिल हुआ और फिर समय के साथ, मैंने लेख लिखना शुरू कर दिया। मुझे राजनीति और ताज़ा समाचार और अन्य विषयों से संबंधित समाचार लिखना पसंद है।
For Feedback - urjadhaninews1@gmail.com