सिंगरौली शहर वासियों को बड़ी राहत देने के प्रयास में जुटी महापौर
महापौर रानी अग्रवाल का बोल्ड डिसीजन !
नल कनेक्शन लेने वाले हजारों लोगों को होगा बड़ा फायदा
अभी तक नल कनेक्शन के लिए BPL धारियों को 1200 और सामान्य लोगों को 2800 रुपये जमा करनी पड़ती है राशि
महापौर की एम आई सी के साथ ही 35 पार्षदों ने भी हस्ताक्षर कर
महापौर को सौपा पत्र !
महापौर ने आम जनता को नल कनेक्शन की राशि न्यूनतम करने आयुक्त डीके शर्मा को भेजा पत्र
जल्द ही महापौर और पार्षदों के प्रयास से शहर की जनता को मिल सकती है बड़ी राहत