सिंगरौली जिले के मोरवा में नगर निगम अंतर्गत वार्ड क्रमांक 4 स्थित आईएचएसडीपी बस्ती (लाल बस्ती) में फर्जी रसीद के बल पर कइयों को मकान आवंटित किए जाने की सूचना है। सूत्र बताते हैं कि इसमें लाखों रुपए का व्यारा न्यारा किया गया है। इस घोटाले में नगर निगम उप कार्यालय में पदस्थ एक अधिकारी समेत अन्य व्यक्ति जो की नगर निगम के कार्यालय के सामने अपनी ऑनलाइन की दुकान चलाता था उसकी संलिप्त बताई जा रही है। बताते हैं कि इस प्रकार फर्जी रसीद छपवाकर कइयों के साथ धोखाधड़ी की गई, वहीं इस फर्जी रसीद के आधार पर नगर निगम को लाखों रुपए का चुना भी लगाया गया है। नगर निगम में भ्रष्टाचार की जड़े यही तक सीमित नहीं हैं। बताते चले की मोरवा स्थित सब्जी मंडी के पास भी बनी दुकानों को बिना आधार आवंटित कर दिया गया है।
मोरवा में फर्जी रसीद के आधार पर कई मकान आवंटित, लाखों का हुआ वारा न्यारा
Pradeep Tiwari
मैं, प्रदीप तिवारी, पिछले 10 वर्षों से पत्रकारिता से जुड़ा हूँ। सबसे पहले, मैं एक स्थानीय समाचार चैनल में एक रिपोर्टर के रूप में शामिल हुआ और फिर समय के साथ, मैंने लेख लिखना शुरू कर दिया। मुझे राजनीति और ताज़ा समाचार और अन्य विषयों से संबंधित समाचार लिखना पसंद है।
For Feedback - urjadhaninews1@gmail.com