---Advertisement---

पद्मश्री अनूप जलोटा, जसपिंदर नरूला सहित कई हस्तियां 7वें मूनव्हाइट 

Pradeep Tiwari
By
On:
Follow Us

पद्मश्री अनूप जलोटा, जसपिंदर नरूला सहित कई हस्तियां 7वें मूनव्हाइट 

फिल्म्स इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के अवार्ड फंक्शन में हुईं शामिल

 मुम्बई में आयोजित 7वें मूनव्हाइट फिल्म्स इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 2024 के पुरुस्कार समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में भजन सम्राट अनूप जलोटा, जसपिंदर नरूला ,दलजीत कौर सहित कई हस्तियां शामिल हुईं। सभी ने देवाशीष सरगम राज को बधाई और शुभकामनाएं दीं। अनूप जलोटा ने सभी पुरस्कार विजेताओं को अपनी ओर से बधाई दी।

अनूप जलोटा, जसपिंदर नरूला, दिलराज कौर और पंडित सुवाषित राज ने यहां अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई। देवाशीष सरगम राज सहित सभी मेहमानों ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। फिर इस फेस्टिवल की 7 साल की जर्नी दिखाई गई। गेस्ट्स में दयाशंकर, सोनम अरोड़ा, जावेद हैदर सहित कई हस्तियां उपस्थित रहीं।

गायक संजय शांगलु ने गणपती वंदना से प्रोग्राम की शुरुआत की। जमसाज़ बैंड की परफॉर्मेंस भी पसन्द आई और तेरी दीवानी गीत की प्रस्तुति देकर बैंड ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

शार्ट फ़िल्म हुनर को कई अवार्ड मिले जिनमें बेस्ट डायरेक्टर सुजय मुखर्जी, बेस्ट एक्टर रोहित बोस राय, बेस्ट ऎक्ट्रेस मधुरिमा तुली, जावेद हैदर, बेस्ट चाइल्ड आर्टिस्ट विधान शर्मा को ट्रॉफी और सर्टिफिकेट से नवाजा गया। इसके साथ ही कई और फिल्मो, कलाकारो को भी पुरुस्कृत किया गया।

मुम्बई के मुक्ति ऑडिटोरियम में भव्य रूप से आयोजित इस कार्यक्रम को अनूप जलोटा के सहयोग से एसबीआई सिक्युरिटीज ने प्रेजेंट किया था जबकि महाराष्ट्र टूरिज़्म भी को-स्पॉन्सर था।

इस अवसर पर गायक सुहर्ष राज के म्युज़िक वीडियो “काफ़िर दीवाना” का पोस्टर भी अनूप जलोटा और जसपिंद्र नरुला सहित सभी मेहमानों ने लांच किया। शिप्रा राज द्वारा निर्मित इस सॉन्ग के कम्पोज़र और डायरेक्टर देवाशीष सरगम राज, गीतकार कुमार, म्युज़िक प्रोड्यूसर गौरव सिंह हैं। सुहर्ष राज ने इस म्युज़िक वीडियो में अभिनय भी किया है जो जल्द रिलीज़ किया जाएगा। सुहर्ष राज ने स्टेज पर गाने की कुछ लाइन गाकर सबको दीवाना बना दिया। अनूप जलोटा और जसपिंदर नरूला ने सुहर्ष राज की आवाज़ की बड़ी प्रशंसा की और उन्हें एक नए सितारे का आगमन बताया।

Pradeep Tiwari

Pradeep Tiwari

मैं, प्रदीप तिवारी, पिछले 10 वर्षों से पत्रकारिता से जुड़ा हूँ। सबसे पहले, मैं एक स्थानीय समाचार चैनल में एक रिपोर्टर के रूप में शामिल हुआ और फिर समय के साथ, मैंने लेख लिखना शुरू कर दिया। मुझे राजनीति और ताज़ा समाचार और अन्य विषयों से संबंधित समाचार लिखना पसंद है।

For Feedback - urjadhaninews1@gmail.com
Join Our WhatsApp Group

Leave a Comment