सिंगरौली 18 नवम्बर। म.प्र.गृह विभाग के द्वारा आज दिन सोमवार को आईपीएस और राज्य पुलिस सेवा अधिकारियों की तबादला सूची जारी की है। जिसमें सिंगरौली एसपी निवेदिता गुप्ता का स्थानांतरण करते हुये छिंदवाड़ा के पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री को सिंगरौली की कमान सौंपी है।
पीएचक्यू भोपाल से जारी तबादला सूची में छिंदवाड़ा में पदस्थ एसपी मनीष खत्री को सिंगरौली का एसपी बनाया है। वही सिंगरौली पुलिस अधीक्षक रही निवेदिता गुप्ता को सेनानी 8वीं वाहिनी विसवबल छिंदवाड़ा स्थानांतरण किया गया है। सूत्रों की माने तो सिंगरौली सदर विधायक के साथ-साथ अन्य जनप्रतिनिधि जिले में लगातार हो रही चोरी सहित बढ़ रहे अपराधों को लेकर अंकुश नहीं लगा पाने के कारण एसपी से नाराज चल रहे थे। जिसे लेकर पिछले माह कई जनप्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री मोहन यादव से मुलाकात की थी। ऐसे में माना जा रहा था कि आईपीएस अधिकारियों के तबादला लिस्ट में सिंगरौली एसपी निवेदिता गुप्ता का नाम शामिल हो सकता है और ऐेसा हुआ भी और 9 महीने के अन्दर ही आखिरकार सिंगरौली एसपी रही निवेदिता गुप्ता का स्थानांतरण हो गया।
मनीष खत्री होंगे सिंगरौली के नये पुलिस कप्तान 9 महीने के अन्दर एसपी निवेदिता गुप्ता का हुआ स्थानांतरण
Pradeep Tiwari
मैं, प्रदीप तिवारी, पिछले 10 वर्षों से पत्रकारिता से जुड़ा हूँ। सबसे पहले, मैं एक स्थानीय समाचार चैनल में एक रिपोर्टर के रूप में शामिल हुआ और फिर समय के साथ, मैंने लेख लिखना शुरू कर दिया। मुझे राजनीति और ताज़ा समाचार और अन्य विषयों से संबंधित समाचार लिखना पसंद है।
For Feedback - urjadhaninews1@gmail.com