श्री कृष्ण की शिक्षा एवं मित्रता के प्रसंग तथा जीवन दर्शन पर आधारित विभिन्न विषयों पर व्याख्यान आयोजित
जिले के विद्यालयों में हर्षोउल्लास के साथ मना श्री कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व, कार्यक्रम में सांसद, द्वय विधायक, ननि अध्यक्ष एवं कलेक्टर ने किया शिरकत
श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व का आयोजन जिला मुख्यालय बैढ़न के सामुदायिक भवन में भी पूरे हर्षोउल्लाश के साथ किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि में सांसद सीधी-सिंगरौली डॉ. राजेश मिश्रा की उपस्थिति में व विधायक द्वय सिंगरौली विधायक रामनिवास शाह तथा देवसर विधायक राजेंद्र मेश्राम, जिलाध्यक्ष रामसुमिरन गुप्ता, ननि अध्यक्ष देवेश पाण्डेय, वार्ड क्रमांक 40 की पार्षद सीमा जायसवाल, जिले के कलेक्टर व अन्य जन प्रतिनिधिगण, अधिकारी-कर्मचारी छात्र-छात्राएं , शिक्षक-शिक्षिकाओं की उपस्थिति में कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व का शुभारम्भ सर्वप्रथम भगवान श्रीकृष्ण की प्रतिमा पर माल्यार्पण व धूप, दीप के साथ हुआ। इस अवसर पर तत्पश्चात विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का प्रस्तुतीकरण विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं, शिक्षक-शिक्षिकाओं ने किया। डॉ. शिवार्चन शुक्ल ने श्री कृष्ण के व्यक्तितत्व पर व्याख्यान दिया। यहां बता दे कि आज का यह कार्यक्रम जिले सम्पूर्ण शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयों में आयोजित किया गया। जिले के तीनों विकासखंडो के शासकीय उत्कृष्ट विद्यालयों में विकास खंड स्तरीय श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व का आयोजन किया गया। उक्त अवसर पर भगवान श्री कृष्ण की शिक्षा एवं मित्रता के प्रसंग तथा जीवन दर्शन पर आधारित विभिन्न विषयों पर व्याख्यान माला का भी आयोजन किया गया। सांसद ने भी भगवान श्री कृष्ण के जीवन चरित्र व उनके महात्म्य पर सारगर्भित उदबोधन दिया । सिंगरौली विधायक ने भी अपने विचार व्यक्त किये । इस अवसर पर सोहर, सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति उत्कृष्ट विद्यालय बैढ़न, कन्या बैढ़न व सरस्वती शिशु मंदिर बैढ़न के द्वारा दी गई । इस अवसर पर डीईओ एसबी सिंह, डीपीसी जिला शिक्षा केंद्र सिंगरौली रामलखन शुक्ल व बीआरसीसी बैढ़न समेत अन्य अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ. एसडी पाण्डेय ने किया।
श्री कृष्ण की शिक्षा एवं मित्रता के प्रसंग तथा जीवन दर्शन पर आधारित विभिन्न विषयों पर व्याख्यान आयोजित
Pradeep Tiwari
मैं, प्रदीप तिवारी, पिछले 10 वर्षों से पत्रकारिता से जुड़ा हूँ। सबसे पहले, मैं एक स्थानीय समाचार चैनल में एक रिपोर्टर के रूप में शामिल हुआ और फिर समय के साथ, मैंने लेख लिखना शुरू कर दिया। मुझे राजनीति और ताज़ा समाचार और अन्य विषयों से संबंधित समाचार लिखना पसंद है।
For Feedback - urjadhaninews1@gmail.com