राजस्व महाअभियान के निबटारे की खुली पोल वृद्ध की हत्या आठ वर्ष से पिड़रिया में चल रहा था जमीन का विवाद
सरकार राजस्व महाअभियान की पोल खुल गई है। जहां सिंगरौली के के कि चितरंगी थाना क्षेत्र के पिड़रिया गांव में बीते मंगलवार की रात राजस्व विवाद में एक वृद्ध की हत्या हो गई। दो पक्षों में करीच ४ वर्ष से जमीनी विवाद चल रहा था।आये दिन राजस्व विवाद में लड़ाई-झगड़ों के साथ हत्या की खबरें देखने और सुनने को मिलती है। जिसे लेकर सरकार ने राजस्व अमले सहित जिले के जिम्मेवार अधिकारियों को पुलिस के साथ सामंजस्य बैठा कर विवाद के निराकरण करने के निर्देश दिये गये थे।लेकिन जिम्मेदार राजस्व और प्रशासनिक महकमा अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन कितनी ईमानदारी से कर रहा है, इसका अंदाजा पिडरिया में कुतुर्ग की हत्या से लगाया जा सकता है। यह कोई पहला मामला नहीं है. इसके पहले भी जमीनी विवाद में कई हत्याएं हो चुकी है और लगातार हो रही है। ब जिम्मेदार अधिकारी विवादित मामलों का निराकरण करने के बजाय दोनों पक्षों को उक्सा कर अवैध वसूली करने के अवसर बनाते हैं और आपना उल्लू सीधा करते हैं।मामले के निराकरण के लिए आवेदन और निवेदन किये गये। लेकिन जिम्मेदारों ने अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन नहीं किया। नतीजा एक बुजुर्ग की राजस्व विवाद में मौत हो गई। फिलहाल पुलिस कई संदेहियों को हिरासत में लेकर पूछतांछ कर रही है।