---Advertisement---

गरीबों के राशन में कटौती कर रहे कोटेदार

Pradeep Tiwari
By
On:
Follow Us

गरीबों के राशन में कटौती कर रहे कोटेदार

सिंगरौली // चितरंगी ब्लॉक के पडरीखुर्द में कोटेदार ने खुद बताया 1 केजी कटौती का राज जहा कुआर का महीना चल रहा है, रोजगार का संकट। ऊपर से ये बेतहाशा महंगाई गरीबों के लिए किसी अकाल से कम नहीं है। सब्जी और दाल तमाम परिवारों की पहुंच से दूर होती जा रही है। सरकार की ओर से हर माह मिलने वाला राशन ही मेहनतकश मजदूरों के लिए पेट पालने का सहारा है लेकिन इस पर भी अब सिस्टम से जुड़े लोगों की नजर गड़ गई है। कोटेदार प्रति कार्ड धारकों से एक किलो हर माह राशन की कटौती कर रहे हैं। ऐसा नहीं कि इसका फायदा सिर्फ कोटेदारों को हो रहा है, इसमें कई ऊपर तक के अधिकारी शामिल हैं। एमओ से लेकर जिलापूर्ति पदाधिकारी तक राशन की घटतौली में साझेदार हैं। यह बात दबी जुबान कोटेदार स्वीकार कर रहे हैं। उनका कहना है कि गोदाम से ही प्रति बोरी दो से तीन किलो राशन की कटौती कर ली जाती है। ऐसे में उपभोक्ताओं को कम राशन देना हमारी मजबूरी है
सरकार की लाख कोशिश के बाद भी जन वितरण प्रणाली के डीलर जितना राशन देते हैं चुपचाप लेना पड़ता है। नाम नहीं छापने की शर्त पर लाभुकों को कम राशन देने की बात डीलर ने स्वीकार की। उनका कहना था कि गोदाम से ही राशन कम मिलता है। इसीलिए सभी लाभुकों से अनाज काटकर मैनेज करना पड़ता है। पॉश मशीन द्वारा सभी उपभोक्ताओं को अनाज और राशि की सूची भी उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है।

Pradeep Tiwari

Pradeep Tiwari

मैं, प्रदीप तिवारी, पिछले 10 वर्षों से पत्रकारिता से जुड़ा हूँ। सबसे पहले, मैं एक स्थानीय समाचार चैनल में एक रिपोर्टर के रूप में शामिल हुआ और फिर समय के साथ, मैंने लेख लिखना शुरू कर दिया। मुझे राजनीति और ताज़ा समाचार और अन्य विषयों से संबंधित समाचार लिखना पसंद है।

For Feedback - urjadhaninews1@gmail.com
Join Our WhatsApp Group

Leave a Comment