---Advertisement---

किसान एक्सप्रेस दो टुकड़ों में बंटी, 8 कोच अलग होकर रेलवे स्टेशन पर पहुंचे, 13 कोच रेल ट्रैक पर रह गए

Pradeep Tiwari
By
On:
Follow Us

फिरोजपुर से धनबाद जा रही किसान एक्सप्रेस डाउन ट्रेन स्योहारा थाना क्षेत्र के रायपुर रेलवे फाटक के पास दो धड़ो में बंट गई। ट्रेन में कुल 21 कोच थे। 8 कोच टूटकर स्योहारा रेलवे स्टेशन पर पहुंच गए।  बाकी रायपुर के पास रुक गए । घटना का पता लगते ही रेल विभाग में हड़कंप मच गया। स्थानीय पुलिस प्रशासन और रेल विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे। किसी तरह रायपुर फाटक के पास रुके सभी डिब्बों को पावर से खींचकर स्योहारा रेलवे स्टेशन पर ले जाया गया। स्योहारा रेलवे स्टेशन पर सभी डिब्बों को जोड़कर चालू करने का प्रयास किया जा रहा है।

रविवार को रेल विभाग के अधिकारियों में उसे समय हड़कंप मच गया, जब रविवार सवेरे फिरोजपुर से धनबाद जा रही किसान एक्सप्रेस ट्रेन धामपुर रेलवे स्टेशन पर 3:36 सवेरे पहुंची। 3:45 पर जैसे ही ट्रेन सरकड़ा चक्रजमल रेलवे स्टेशन से निकली तो रायपुर रेलवे फाटक के पास अचानक तकनीकी कारणों से ट्रेन दो धड़ों में बंट गई। ट्रेन में गार्ड सहित कुल 21 कोच शामिल थे। इनमें से आठ डिब्बे टूटकर पावर के साथ रेलवे स्टेशन स्योहारा पहुंच गए और बाकी रायपुर गांव के पास रेलवे ट्रैक पर खड़े हो गए।

कई ट्रेनें घंटों प्रभावित हुईं
किसान एक्सप्रेस ट्रेन के दो धड़ों में बंट जाने के कारण कई एक्सप्रेस और रन थ्रू गाड़ियां बुरी तरह प्रभावित हुईं।  पंजाब मेल धामपुर रेलवे स्टेशन पर करीब 2 घंटे खड़ी रही। जननायक एक्सप्रेस जिसका स्टॉपेज धामपुर में नहीं है, यह ट्रेन नजीबाबाद से चलकर मुरादाबाद जाकर रुकती है। यह ट्रेन भी बुरी तरह प्रभावित हुई । इसे धामपुर रेलवे स्टेशन से पीछे रोक दिया गया ।

 

Pradeep Tiwari

Pradeep Tiwari

मैं, प्रदीप तिवारी, पिछले 10 वर्षों से पत्रकारिता से जुड़ा हूँ। सबसे पहले, मैं एक स्थानीय समाचार चैनल में एक रिपोर्टर के रूप में शामिल हुआ और फिर समय के साथ, मैंने लेख लिखना शुरू कर दिया। मुझे राजनीति और ताज़ा समाचार और अन्य विषयों से संबंधित समाचार लिखना पसंद है।

For Feedback - urjadhaninews1@gmail.com
Join Our WhatsApp Group

Leave a Comment