बीते मंगलवार शाम खुटार बाजार स्थित एक मेडिकल स्टोर से चोरी की वारदात सीसीटीवी में कैद हुई थी। जिसमें दो लोग मेडिकल स्टोर में घुसकर चोरी करते साफ देखे जा रहे थे। इस मामले में फरियादी की तहरीर पर कार्यवाही करते हुए मात्र 24 घंटे के भीतर खुटार पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मेडिकल स्टोर संचालक ने खुटार पुलिस को बताया कि वह पास के ही अन्नपूर्णा स्वीट में गया था की उतनी ही देर पर अज्ञात चोरों द्वारा उसका काउंटर खोलकर उसमें रखे 15 नगद व सैमसंग कंपनी का मोबाइल पर कर लिया।
पीड़ित की तहरीर पर खुटार चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक साहब लाल सिंह ने पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिव कुमार वर्मा के मार्गदर्शन व निरीक्षक अशोक सिंह परिहार के निगरानी में मामले की पड़ताल शुरू की तो आसपास के दुकानदारों से सूचना प्राप्त कर खुटार हरिजन बस्ती के राहुल साकेत और शिवम साकेत को धर दबोचा। उनका चेहरा दुकान के सामने लगे पंचायत के कैमरे के सीसीटीव्ही फुटेज में आया था। पुलिस ने आरोपी राहुल साकेत पिता स्व. जवाहिर लाल साकेत उम्र 22 वर्ष एवं शिवम साकेत उर्फ छुगनू पिता राधेश्याम साकेत उम्र 19 वर्ष दोनो निवासी खुटार हरिजन बस्ती के पास से चोरी गया माल बरामद करते हुए उन्हें गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।
सराहनीय भूमिका
उक्त कार्यवाही में चौकी प्रभारी उपनिरी. साहबलाल सिंह परिहार के नेतृत्व मे सउनि, राजेश मिश्रा, प्र.आर. राय सिंह प्र.आर. कुलदीप शर्मा, प्र.आर. रावेन्द्र सिंह, प्र.आर. रामदरस साकेत, प्र.आर. गणेश मीणा, आर. राजेश, आर. अभिषेक कुशवाहा एवं आर. उमेश अहारवार की सराहनीय भूमिका रही।