---Advertisement---

धान का रोपा लगाने लायक हो गई खड़ौरा की सड़क

Pradeep Tiwari
By
On:
Follow Us

धान का रोपा लगाने लायक हो गई खड़ौरा की सड़क
कीचड़ से लथपथ सड़क में गिर रहे बाइक सवार और पैदल चल रहे लोग, जनप्रतिनिधि और प्रशासन बने मूकदर्शक

देवसर 11 जुलाई। बारिश से जनपद पंचायत देवसर के खड़ौरा गांव की सड़क खाईनुमा नजर आ रही है। सड़क धान रोपने लायक हो गई है। हालत यह है कि 1 किलोमीटर की सड़क से बाइक सवार या फिर पैदल आने जाने वाले लोग जान जोखीम में डालकर निकलने को मजबूर हंै। यहां रहने वाले लोग कई बार प्रशासन विभागों सहित जनप्रतिनिधियों से भी सड़क बनवाने की गुहार लगाई। इसके बाद भी कोई सुनवाई नहीं हुई। भारी समस्या के बाद भी जन प्रतिनिधि और जिला प्रशासन मूकदर्शक बना हुआ है।
गौरतलब है कि खड़ौरा पंचायत में यह समस्या कोई आज की नहीं है, बल्कि कई दशकों से है। बारिश के दिनों में गांव की सड़क खेतों में तब्दील हो जाती है। सड़क की हालात धान रोपने जैसे हो जाती है। हालांकि मिट्टी से लथपथ कीचड़ से भरे सड़क में ग्रामीणों को चलना मजबूरी हो जाती है। वारिस के दिनों में यहां से गांव के किसान, स्कूली बच्चों सहित लोग यहां से जाते हैं और किसानों को खेत तक पहुंचने में बेहद परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सूत्रों की माने तो सड़क में कई बार मुरुम के नाम पर हजारों रुपए राशि आहरण भी किया जा चुका है। इसके बाद भी सड़क कीचड़ से लथपथ है। पहली बारिश ने ग्राम पंचायत की सड़क की पोल खोल कर रख दी है। कीचड़ से लथपथ सड़क में आए दिन दुर्घटना होने की संभावना है। इस ओर ना शासन-प्रशासन ध्यान दे रही है और ना ही जनप्रतिनिधि ध्यान दे रहे हैं।
००००
बाक्स
सड़क और खेत में अंतर नहीं
बारिश के दिनों में खेत और सड़क में कोई अंतर नजर नहीं आता। ग्रामीणों का कहना है कि इस सड़क पर धान रोपाई हो सकती है। लोगों ने कहा कि लगातार बारिश होने के बाद तो सड़क पर खेत भी नहीं बचता है। सड़क तालाब बन जाता है। ग्रामीणों ने कहा कि गांव की मुख्य सड़क होने के बावजूद भी वाहन लेकर यहां आने से लोग डरते हैं। यहां के इस सड़क में सिर्फ ट्रैक्टर या बैलगाड़ी ही चल सकते है। चार पहिया और दुपहिया वाहनों को चलाना काफी मुश्किल है, देखते-देखते कभी फिसल कर गिर जाते हैं।

Pradeep Tiwari

Pradeep Tiwari

मैं, प्रदीप तिवारी, पिछले 10 वर्षों से पत्रकारिता से जुड़ा हूँ। सबसे पहले, मैं एक स्थानीय समाचार चैनल में एक रिपोर्टर के रूप में शामिल हुआ और फिर समय के साथ, मैंने लेख लिखना शुरू कर दिया। मुझे राजनीति और ताज़ा समाचार और अन्य विषयों से संबंधित समाचार लिखना पसंद है।

For Feedback - urjadhaninews1@gmail.com
Join Our WhatsApp Group

Leave a Comment