---Advertisement---

पत्रकारों ने एसपी से की मुलाकात सीएसपी पर लगाए दुर्व्यवहार के आरोप

Pradeep Tiwari
By
On:
Follow Us

पत्रकारों ने एसपी से की मुलाकात, सीएसपी पर लगाए दुर्व्यवहार के आरोप
कई पत्रकारों ने मौके पर मौजूद सीएसपी के कार्यप्रणाली पर उठाया सवाल

सिंगरौली जिले के वरिष्ठ एवं कनिष्ठ पत्रकारों का आज एक प्रतिनिधिमंडल आज दिन गुरूवार की दोपहर पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री से मुलाकात करते हुये सीएसपी पीएस परस्ते की कार्यप्रणाली और उनके द्वारा पत्रकारों के साथ किये जा रहे दुर्व्यवहार को लेकर शिकायत की। पत्रकारों ने कड़े शब्दों में कहा है कि यदि अब किसी भी पत्रकार साथियों के साथ दुर्व्यवहार किया गया तो पत्रकार अगला कदम उठाने के लिए विवश हो जाएंगे। इस दौरान एसपी ने आश्वस्त किया कोई भी पुलिस किसी भी मीडिया कर्मी के गलत बर्ताव नही करेगा। मौके पर सीएसपी भी मौजूद थे।
पत्रकारों ने बताया कि कई बार प्रशासनिक सूचनाओं एवं घटनाओं की जानकारी लेने के दौरान सीएसपी का व्यवहार असहज और असम्मान जनक रहा है, जिससे पत्रकारों की गरिमा को ठेस पहुँची है। प्रतिनिधिमंडल ने इस प्रकार के रवैये को प्रेस और पुलिस के बीच विश्वास की दीवार को कमजोर करने वाला बताया। इस संबंध में एसपी मनीष खत्री ने पत्रकारों की बातों को गंभीरता से सुना और उन्हें विश्वास दिलाया कि भविष्य में इस तरह की घटनाएं दोबारा नहीं होगी। उन्होंने यह भी कहा कि पुलिस और पत्रकार दोनों ही समाज के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं और दोनों के बीच संवाद एवं समन्वय बना रहना आवश्यक है। एसपी ने कहा कि इस संबंध में आवश्यकतानुसार सुधारात्मक कदम उठाए जाएंगे। उन्होंने यह भी कहा कि जिले में शांति, सुरक्षा और सूचना के आदान-प्रदान के लिए मीडिया एक सशक्त माध्यम है और उसके साथ सम्मानजनक व्यवहार किया जाना चाहिए। किसी भी घटना क्रम के बयान के लिए थाना प्रभारियों को आज पत्र जारी कर अवगत करा दिया जाएगा और घटना की जानकारी वही से मिल जाया करेगी। इस दौरान जिले के कई महत्वपूर्ण प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक तथा सोशल मीडिया के प्रतिनिधि भी मौजूद रहे। इसके पूर्व पत्रकारों की एक अहम बैठक उच्च विश्राम गृह माजन मोड़ बैढ़न में आयोजित की गई। जहां सीएसपी पीएस परस्ते के द्वारा पत्रकारों के साथ किये जा रहे दुर्व्यवहार को लेकर चर्चाएं करते हुये उनकी कार्यप्रणाली पर नाराजगी जाहिर की और पत्रकारों ने कड़े शब्दों में कहा कि अधिकारियों का इस तरह का व्यवहार बर्दास्त से बाहर है। यदि अधिकारी अपनी कार्यशौली में सुधार नही करते हैं तो आगे आने वाले दिनों में कड़े कदम उठाने के लिए मजबूर हो जाएंगे। जिसका समर्थन सभी पत्रकारों ने एक स्वर से किया है।

Pradeep Tiwari

Pradeep Tiwari

मैं, प्रदीप तिवारी, पिछले 10 वर्षों से पत्रकारिता से जुड़ा हूँ। सबसे पहले, मैं एक स्थानीय समाचार चैनल में एक रिपोर्टर के रूप में शामिल हुआ और फिर समय के साथ, मैंने लेख लिखना शुरू कर दिया। मुझे राजनीति और ताज़ा समाचार और अन्य विषयों से संबंधित समाचार लिखना पसंद है।

For Feedback - urjadhaninews1@gmail.com
Join Our WhatsApp Group

Leave a Comment