---Advertisement---

लायंस क्लब का संयुक्त इंस्टॉलेशन समारोह मोरवा में संपन्न

Pradeep Tiwari
By
On:
Follow Us

लायंस क्लब का संयुक्त इंस्टॉलेशन समारोह मोरवा में संपन्न

शनिवार को सिंगरौली के ऑफिसर क्लब में 11 लायंस क्लब का संयुक्त इंस्टॉलेशन समारोह संपन्न हुआ, जिसमें लायंस क्लब बैढ़न सिटी, बैढ़न, बैढ़न कान्हा, अम्लोरी, जयंत उर्जाधानी, निगाही एक्सीलेंस, विद्युत विहार, मोरवा, सिंगरौली प्राइड, सिंगरौली उर्जाचल एवं सीधी शामिल है।

इस संयुक्त इंस्टॉलेशन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि तथा इंस्टॉलिंग ऑफिसर के रूप में इमीडिएट पास्ट इंटरनेशनल डायरेक्टर तथा एलाईईपीसी लायन जितेन सिंह चौहान रहे। जिन्होंने सभी क्लब के अध्यक्षों एवं उनकी पूरी टीम को इंस्टॉल कराया तथा यह एक बड़ा अद्भुत कार्यक्रम रहा एवं उन्होंने इस कार्यक्रम की सराहना की।

लायंस इंटरनेशनल के डिस्ट्रिक्ट 321 के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन बलवीर सिंह बग्गा अपनी पूरी टीम के साथ इनॉग्रल ऑफिसर के रूप में उपस्थित रहे तथा अपने इनॉग्रल स्पीच में उन्होंने अपने डिस्ट्रिक्ट का अनोखा कार्यक्रम बताते हुए सभी को शुभकामनाएं प्रेषित की।

लायन अभिनव सिंह इमीडिएट पास्ट मल्टीप्ल काउंसलिंग चेयर पर्सन की नोट स्पीकर के रूप में संबोधित किया।

यह कार्यक्रम मुख्य रूप से वीरेंद्र गोयल पास्ट डिस्ट्रिक्ट गवर्नर के प्रयास से इस तरह का विशाल कार्यक्रम आयोजित हुआ तथा उन्होंने अपने स्वागत उद्बोधन में मुख्य अतिथि सहित सभी अतिथियों का हार्दिक स्वागत किया तथा इस कार्यक्रम का श्रेय सभी क्लबो को देते हुए उनकी सराहना की।

इसके अलावा आईपीडीजी एवं मल्टीप्ल काउंसिल सेक्रेटरी लायन जे एन श्रीवास्तव, पीडीजी निधि कुमार, प्रकाश अग्रवाल, दीपक अग्रवाल, नितिन यथार्थ, तथा विडीजी प्रथम लायन अर्पण धर दुबे तथा विडीजी द्वितीय उदय चांदनी जी मंच पर उपस्थित रहे।

इस क्षेत्र के रीजन चेयरपर्सन लायन ऋषभ अग्रवाल ने मंच से सभी अतिथियों का स्वागत किया।

सभी अध्यक्ष लायन विकास गोयंका, गोपालजी श्रीवास्तव, सीए प्रतीक अग्रवाल, प्रिंस केसरी, सुशांत श्रीवास्तव, स्वामीनाथ सिंह अनिल कुमार श्रीवास्तव, श्याम नारायण सिंह, संदीप शर्मा, शेखर सिंह, मनीष कुमार अग्रवाल एवं इन्द्रशेरण सिंह ने अपने क्लब के समस्त पदाधिकारी के साथ समारोह में शामिल रहे जोन चेयर पर्सन अमित राज, रजनीश चोपड़ा, संजय सक्सेना एवं विक्रम सिंह चंदेल भी उपस्थित रहे।

इनके अलावा विभिन्न क्लबोन के सदस्य एवं पदाधिकारी तथा अन्य क्लबो के सदस्यों की उपस्थिति रही। कार्यक्रम का सफल संचालन लायन सजन अग्रवाल एवं लायन सत्य प्रकाश जी के द्वारा किया गया।

Pradeep Tiwari

Pradeep Tiwari

मैं, प्रदीप तिवारी, पिछले 10 वर्षों से पत्रकारिता से जुड़ा हूँ। सबसे पहले, मैं एक स्थानीय समाचार चैनल में एक रिपोर्टर के रूप में शामिल हुआ और फिर समय के साथ, मैंने लेख लिखना शुरू कर दिया। मुझे राजनीति और ताज़ा समाचार और अन्य विषयों से संबंधित समाचार लिखना पसंद है।

For Feedback - urjadhaninews1@gmail.com
Join Our WhatsApp Group

Leave a Comment