जिला चिकित्सालय के सुरक्षा व्यवस्था को परखने पहुंचे संयुक्त कलेक्टर
जिला अस्पताल के अन्दर बाहर का लिया जायजा
पश्चिम बंगाल के कोलकाता में एक ट्रेनी चिकित्सक की दुराचार कर की गई निर्मम हत्या के बाद उच्चतम न्यायालय के निर्देश पर अस्पतालों की सुरक्षा व्यवस्था तगड़ी की जा रही है।
कलेक्टर चन्द्रशेखर शुक्ला के निर्देश पर सरकारी एवं प्राइवेट अस्पतालों के सुरक्षा व्यवस्था को जॉचने के लिए अलग-अलग टीमे गठित की गई है। आज दिन शनिवार की दोपहर के बाद संयुक्त कलेक्टर संजीव पाण्डेय, डिप्टी माईकेल तिर्की, सीएसपी पीएस परस्ते संयुक्त रूप से जिला चिकित्सालय सह ट्रामा सेन्टर पहुंच एक-एक वार्डो समेत पूरे परिसर का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते हुये सीएमएचओ डॉ. एनके जैन, सिविल सर्जन डॉ. देवेन्द्र सिंह को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुये कहा कि सीसीटीव्ही कैमरे उच्च क्वालिटी के हों और सभी कैमरे चालू हालत में हो। जिसकी मॉनिटरिंग लगातार भी जारी है। सुरक्षा व्यवस्था में किसी प्रकार की लापरवाही न बरते एवं आवारा तत्वों का कड़ी निगरानी रखें।
जिला चिकित्सालय के सुरक्षा व्यवस्था को परखने पहुंचे संयुक्त कलेक्टर
Pradeep Tiwari
मैं, प्रदीप तिवारी, पिछले 10 वर्षों से पत्रकारिता से जुड़ा हूँ। सबसे पहले, मैं एक स्थानीय समाचार चैनल में एक रिपोर्टर के रूप में शामिल हुआ और फिर समय के साथ, मैंने लेख लिखना शुरू कर दिया। मुझे राजनीति और ताज़ा समाचार और अन्य विषयों से संबंधित समाचार लिखना पसंद है।
For Feedback - urjadhaninews1@gmail.com