सबसे बड़े परीक्षा केंद्र में जेएनवी परीक्षा हुई संपन्न
सीएम राइज बरगवां में नवोदय प्रवेश परीक्षा का आयोजन
सिंगरौली 19 जनवरी। जवाहर नवोदय प्रवेश परीक्षा का आयोजन शनिवार 18 जनवरी को जिले के सबसे अधिक छात्र संख्या वाले परीक्षा केंद्र शासकीय सीएम राइज उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बरगवां में आयोजित किया गया। आपको बताते चले कि जिले में कुल सात परीक्षा केंद्रों में परीक्षा आयोजित की गई और देवसर ब्लॉक में दो परीक्षा केंद्र में परीक्षा संपन्न हुई।
जिसमें सीएम राइज स्कूल बरगवां में कुल 792 विद्यार्थियों के लिए बैठक व्यवस्था तैयार की गई थी। परीक्षार्थियों के बैठने के लिए 33 कमरे बनाए गए थे। जिसमें से प्रत्येक 24 छात्र पर एक पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया था। तीन अन्य पर्यवेक्षकों के साथ कुल 36 पर्यवेक्षक परीक्षा संपादित करने के लिए तैनात किए गए थे। परीक्षा के दौरान दो लिपिक एवं सहायक के रूप में स्कूल के अन्य सदस्यों का भी सहयोग रहा। जिससे इतनी बड़ी परीक्षा आराम से संपन्न हो सकी। परीक्षा को शांति पूर्वक सम्पन्न करने के लिए थाना बरगवां से पुलिस बल भी मौजूद रहा। परीक्षा की शुरुआत 11:30 बजे से हुई और 1:30 बजे तक चली। उक्त परीक्षा में 34 अंग्रेजी माध्यम के छात्र और 758 हिंदी माध्यम सहित कुल 792 परीक्षार्थियों के लिए सीएम राइज स्कूल बरगवां को परीक्षा केंद्र बनाया गया था जो कि जिले का सबसे अधिक छात्र संख्या वाला परीक्षा केंद्र रहा। परीक्षा के दौरान कुल 94 विद्यार्थी अनुपस्थित एवं 698 विद्यार्थी उपस्थित रहे। जिसका उपस्थिति प्रतिशत 88.13 प्रतिशत रहा। परीक्षा के लिए स्कूल के संस्था प्रमुख रामकृष्ण शुक्ला को केंद्राध्यक्ष एवं जवाहर नवोदय विद्यालय से सीएलओ प्रगति मिश्रा की ड्यूटी परीक्षा संचालन के लिए केंद्र पर लगाई गई थी।