---Advertisement---

JIO ने बढाया रिचार्ज का रेट लागु 3 जुलाई से देखे पूरी लिस्ट

Pradeep Tiwari
By
On:
Follow Us

जिओ ने अपने कस्टमर्स को झटका दिया है। कंपनी ने अपने पोस्टपे और प्रीपेड प्लान महंगे कर दिए हैं। जियो का सबसे सस्ता प्रीपेड प्लान 155 रुपये का था, जिसका दाम बढ़ाकर 189 रुपये कर दिया है। जियो ने मंथली, तीन महीने और वार्षिक प्लान के रेट में बदलाव कर दिया है। 

रिलायंस जियो ने अपने प्रीपेड और पोस्टपेड प्लान को रिवाइज किया है। यह नया टैरिफ 3 जुलाई 2024 से लागू होगा।

इसके  अलावा कंपनी ने अपने ग्राहकों की प्राइवेसी की सुरक्षा के लिए जियो सेफ सर्विस शुरू की है। वहीं, JIO ने सभी कस्टमर्स को अनलिमिटेड 5जी डेटा नहीं देगा। इसे चुनिंदा प्लान्स के साथ देने का फैसला किया है।

 3 जुलाई से लागू होंगे नए प्लान

जियो ने अपने पुराने प्लान को रिवाइज करते हुए नए अनलिमिटेड प्रीपेड और पोस्टपेश प्लान के तौर पर पेश किया है। 3 जुलाई से यूजर्स नए प्लान के साथ रिचार्ज कर पाएंगे। जियो ने True 5जी सर्विस को 85% देश में शुरू कर दिया है। इसके अलावा कंपनी ने 5G स्पेक्ट्रम के ऑक्शन में 1800 MHz बैंड खरीदे हैं।

naidunia_image

 

इन यूजर्स को मिलेगा अनलिमिटेड 5जी डेटा

 

जियो ने सभी ग्राहकों को अनलिमिटेड 5जी डेटा देना बंद कर दिया है। यह लाभ 2जीबी प्रतिदिन या इससे ऊपर वाले प्लान पर मिलेगा। जिन यूजर्स ने 299, 349, 399, 533, 719, 999 और 2999 वाले प्लान का रिचार्ज किया है। उन्हीं को अनलिमिटेड 5जी डेटा का फायदा मिलेगा।

 

 

दिसंबर 2021 में किया था इजाफा

 

इससे पहले सभी टेलिकॉम कंपनियों ने दिसंबर 2021 में अपने टैरिफ में 20 फीसदी से ज्यादा का इजाफा किया था। जियो ने 2019 में टैरिफ में वृद्धि की थी।

 

जियो के दो एआई-पावर्ड एप लॉन्च

 

जियो सेफ

इस एप के जरिए कंपनी वॉइस कॉलिंग, मैसेज, इमेज और फाइल ट्रांसफर की सुविधा देगी। इसके लिए 99 रुपये हर महीने चुकाने होंगे।

 

जियो ट्रांसलेट

यह एआई लिंगुअल कम्युनिकेशन एप है। इसके जरिए वॉइस कॉल, मैसेज और इमेज को ट्रांसलेट किया जा सकेगा। इस सर्विस के लिए 99 रुपये हर महीने देने होंगे।

Pradeep Tiwari

Pradeep Tiwari

मैं, प्रदीप तिवारी, पिछले 10 वर्षों से पत्रकारिता से जुड़ा हूँ। सबसे पहले, मैं एक स्थानीय समाचार चैनल में एक रिपोर्टर के रूप में शामिल हुआ और फिर समय के साथ, मैंने लेख लिखना शुरू कर दिया। मुझे राजनीति और ताज़ा समाचार और अन्य विषयों से संबंधित समाचार लिखना पसंद है।

For Feedback - urjadhaninews1@gmail.com
Join Our WhatsApp Group

Leave a Comment