---Advertisement---

07 वर्ष से फरार आरोपी को जयंत पुलिस ने किया गिरफ्तार

Pradeep Tiwari
By
On:
Follow Us

पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री, जिला सिंगरौली के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवकुमार वर्मा एवं नगर पुलिस अधीक्षक पी.एस. परस्ते, विन्ध्यनगर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी विन्ध्यनगर अर्चना द्विवेदी की सतत् निगरानी में चौकी प्रभारी जयंत सुधाकर सिंह परिहार द्वारा अपनी टीम के साथ 07 वर्ष से फरार आरोपी को गिरफ्तार किया गया। मिली जानकारी के अनुसार फरियादी राकेश कुमार नीरज पिता गोपाल प्रसाद उम्र 54 वर्ष निवासी ए-3 एनपीसीसी कालोनी बलिया ने जयंत चौकी में रिपोर्ट दर्ज कराया कि 11 जनवरी 2020 को उसके घर का ताला तोडकर अज्ञात बदमाश घर के अन्दर घुसकर सोने चांदी के जेवरात एवं नगदी सामाने चोरी कर ले गये है। जिस पर अप. क्र. 13/24 धारा 457, 380 भादवि का अपराध पंजीवद्ध कर विवेचना की गई। दौरान विवेचना प्रकरण में तीन आरोपी अम्बिकेश्वर उर्फ माफिया, गुड्डू कुमार सिंह गोड एवं सोनू पाण्डेय दस्तयाब हुए थे। जिनके प्रकरण में घटना में चोरी गया मशरूका उपरोक्त तीनो आरोपियों से बरामद हो गया था। जिस पर प्रकरण में चालान तैयार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया था, प्रकरण में चालान पेश के बाद से आरोपी अम्बिकेश्वर उर्फ माफिया पिता कैलास चन्द्र दुबे साकिम बारी थाना बहरी जिला सीधी म.प्र. हाल बस पडाव नर्सरी जयंत फरार हो गया था। जिसकी लगातार पता तलास करते रहे लेकिन नही मिल रहा था, जिसे 4 दिसम्बर को माननीय न्यायालय कोर्ट बैढन से प्राप्त गिरफ्‌तारी वारंट प्रक०क०-263/2020 धारा 457,380 भाववि में एवं इसी प्रकार माननीय न्यायालय बैढ़न के न्यायालय से जारी गिरफ्‌तारी वारंट प्र०क०-773/2017 चारा 25 (1) (बी) आर्म्स में जारी गिरफ्‌तारी वारंट में गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया है। जिसे माननीय न्यायालय द्वारा न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।

 

Pradeep Tiwari

Pradeep Tiwari

मैं, प्रदीप तिवारी, पिछले 10 वर्षों से पत्रकारिता से जुड़ा हूँ। सबसे पहले, मैं एक स्थानीय समाचार चैनल में एक रिपोर्टर के रूप में शामिल हुआ और फिर समय के साथ, मैंने लेख लिखना शुरू कर दिया। मुझे राजनीति और ताज़ा समाचार और अन्य विषयों से संबंधित समाचार लिखना पसंद है।

For Feedback - urjadhaninews1@gmail.com
Join Our WhatsApp Group

Leave a Comment