---Advertisement---

गैस गोदाम एवं घर से सिलेण्डर चोरी करने वाले 2 आरोपियों को जयंत पुलिस ने किया गिरफ्तार

Pradeep Tiwari
By
On:
Follow Us

विन्ध्यनगर थाना के जयंत चौकी क्षेत्र से संदिग्ध तौर पर घूमते हुए गैस गोदाम में रखे एवं आवासीय परिसर में सेंधमारी कर घर से बाहर रखे सिलेंडरों की चोरी करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है।

जानकारी अनुसार फरियादी अभिषेक कुमार द्विवेदी निवासी क्वा0नं0 माइनस 15 आरएसएस गोल मार्केट के पीछे ने तहरीर दर्ज कराई की दिन के 12 बजे सीडब्लूएस गर्दा बस्ती के उसके गैस गोदाम का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों ने उसमें रखा 6 हज़ार कीमती 2 नग सिलेण्डर चोरी कर लिया गया है। वहीं फरियादी पुनीत शुक्ला निवासी एनसीएल कालोनी से0नं0-3 क्वा0नं0-बी-280 ने भी चौकी में तहरीर दर्ज कराई की दिन के 3 बजे घर के बाहर से मोटर सायकल से 01 नग सिलेण्डर अज्ञात चोर चोरी कर ले गये हैं। दोनों ही मामलों में बीएनएस की धारा के तहत चोरी का अपराध पंजीबद्ध कर पुलिस अधीक्षक श्रीमती निवेदिता गुप्ता के निर्देश व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवकुमार वर्मा के मार्गदर्शन, नगर पुलिस अधीक्षक पी०एस०परस्ते की सत्त निगरानी एवं थाना प्रभारी विन्ध्यनगर अर्चना द्विवेदी के मार्गदर्शन में चौकी प्रभारी जयंत सुधाकर सिंह परिहार द्वारा टीम गठित कर चोरों की तलाश की जाने लगी। प्रकरण में पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि दो व्यक्ति सीडब्लूएस जयंत गैस गोदाम तरफ अक्सर आते जाते दिखाई दे रहे है, जो संदिग्ध है, जिन्हे ढूंढकर पकड़ा गया, जो सगे भाई निकले। दोनों भाई 29 वर्षीय कमलेश कुमार साहू एवं 23 वर्षीय सिन्टू उर्फ बाबू साहू पिता गोरेलाल साहू निवासी जैतपुर ने पूछताछ ने मोटरसाइकिल के सिलेंडर कि चोरी का जुर्म कबूल किया। जहाँ उनकी निशानदेही पर चोरी गया सिलेण्डर जप्त किया गया है। वहीं आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।

उक्त कार्यवाही में चौकी प्रभारी जयंत उनि सुधाकर सिंह परिहार सउनि राजेश द्विवेदी, सउनि राजवर्धन सिंह, श्यामबिहारी द्विवेदी, सउनि उत्तम सिंह, प्र०आर०-कुनाल सिंह, बीरेन्द्र पटेल, भूपेन्द्र सिंह, सुनील मिश्रा, आर०-प्रकाश सिंह, महेश पटेल की सराहनीय भूमिका रही।

 

Pradeep Tiwari

Pradeep Tiwari

मैं, प्रदीप तिवारी, पिछले 10 वर्षों से पत्रकारिता से जुड़ा हूँ। सबसे पहले, मैं एक स्थानीय समाचार चैनल में एक रिपोर्टर के रूप में शामिल हुआ और फिर समय के साथ, मैंने लेख लिखना शुरू कर दिया। मुझे राजनीति और ताज़ा समाचार और अन्य विषयों से संबंधित समाचार लिखना पसंद है।

For Feedback - urjadhaninews1@gmail.com
Join Our WhatsApp Group

Leave a Comment