---Advertisement---

जिले में 4 घण्टे तक हुई झमाझम बारिश

Pradeep Tiwari
By
On:
Follow Us

जिले में 4 घण्टे तक हुई झमाझम बारिश
ऊर्धाधानी में जमकर बरसे मेघ, कई नदी-नाले उफान पर, अन्नदाता परेशान
 ऊर्धाधानी में इन्द्रदेवता पूरी तरह से मेहरवान हैं। बीती रात 1 बजे से लेकर शनिवार की अल सुबह तक करीब 4 घण्टे से अधिक समय तक हुई झमाझम बारिश ने शहर से लेकर ग्रामीण अंचल को पानी-पानी कर दिया। वही इस बारिश से कई नदी-नाले तमतमा गए।
दरअसल जिले में लगातार 1 महीने के अधिक समय से मानसून सक्रिय है। जिले में अब तक करीब 905 मिमि बारिश दर्ज की जा चुकी है। वही आज देवसर एवं माड़ा क्षेत्र में सर्वाधिक बारिश दर्ज की गई है। जिले में औषतन 55.2 मिमि बारिश हुई है। जबकि पिछले साल अब तक की स्थिति में 502.2 मिमि बारिश हुई थी। जिले में रूक-रूक कर हो रही बारिश से जहां अन्नदाता प्रसन्न हैं। वही आज सुबह बारिश से लोगों के दिनचर्या काम-काज प्रभावित हुआ है। वही स्कूली बच्चे भी छाता के सहारे विद्यालय पहुंचे हैं। वही मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि अभी आगे आने वाले दिनों में बारिश होगी। उधर शहडोल जिले में भी लगातार हो रही बारिश से बाणसागर के गेट को खोलने की स्थिति बन सकती है। कार्यपालन यंत्री पक्काबांध संभाग क्रमांक 3 बाणसागर ने अनुमान जताया है कि ज्यादा बारिश होने पर बाणसागर देवलोन के द्वारा बांध से पानी छोड़े जाने पूर्ण संभावना है। इस संबंध में चितरंगी तहसीलदार ऋषि नारायण सिंह ने सोनतीर के निवासियों को सतर्क एवं सावधान रहने के लिए अपील किया है।

Pradeep Tiwari

Pradeep Tiwari

मैं, प्रदीप तिवारी, पिछले 10 वर्षों से पत्रकारिता से जुड़ा हूँ। सबसे पहले, मैं एक स्थानीय समाचार चैनल में एक रिपोर्टर के रूप में शामिल हुआ और फिर समय के साथ, मैंने लेख लिखना शुरू कर दिया। मुझे राजनीति और ताज़ा समाचार और अन्य विषयों से संबंधित समाचार लिखना पसंद है।

For Feedback - urjadhaninews1@gmail.com
Join Our WhatsApp Group

Leave a Comment