एनसीएल जयंत क्षेत्र में अंतर क्षेत्रीय कैरम प्रतियोगिता सफलतापूर्वक हुई सम्पन्न
टीम चैंपियनशिप में जयंत क्षेत्र ने बाजी मारी
बुधवार को भारत सरकार की मिनिरत्न कंपनी नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) के जयंत क्षेत्र में अंतर क्षेत्रीय कैरम प्रतियोगिता का समापन हुआ। यह 3 दिवसीय कैरम प्रतियोगिता 9 सितम्बर से 11 सितम्बर, 2024 तक आयोजित की गयी जिसमें चैंपियनशिप, एकल और युगल श्रेणियों में मैच खेले गए। कैरम प्रतिस्पर्धा में कुल 81 मैच खेले गए जिनमें एनसीएल के सभी क्षेत्रों एवं इकाइयों से कुल 65 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।
प्रतियोगिता के समापन समारोह के दौरान बतौर मुख्य अतिथि क्षेत्रीय महाप्रबंधक (जयंत) श्री राजीव कुमार, महाप्रबंधक (कार्मिक) श्री प्रमोद कुमार सिन्हा, जेसीसी सदस्य – सीएमएस से श्री अजय कुमार, आरसीएसएस से श्री पुष्पराज सिंह, बीएमएस से श्री श्यामधर दूबे, एचएमएस श्री अशोक कुमार पाण्डेय, सीएमओएआई से श्री एस. के. सिंह बतौर विशिष्ट अतिथि, स्पोर्ट्स प्रोमोशन बोर्ड मेंबर्स एवम् बड़ी संख्या में अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
अंतर क्षेत्रीय कैरम प्रतियोगिता के दौरान टीम चैंपियनशिप में जयंत क्षेत्र ने विजेता तथा दूधीचुआ क्षेत्र ने उप-विजेता खिताब अपने नाम किया । साथ ही एकल प्रतिस्पर्धा में ककरी क्षेत्र से श्री धीरज वर्मा ने प्रथम एवं दूधीचुआ क्षेत्र से श्री सूरज थापा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इसके अतिरिक्त युगल प्रतिस्पर्धा में ककरी क्षेत्र से श्री राज कुमार एवं श्री धीरज वर्मा पहले और ब्लॉक-बी क्षेत्र से श्री आशीष दीक्षित और श्री विजय प्रजापति दूसरे स्थान पर रहे।
गौरतलब है कि एनसीएल द्वारा प्रतिवर्ष कर्मियों का उत्साहवर्धन करने एवं उनके शारीरिक और मानसिक विकास हेतु ऐसे अनेक खेल-कूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता रहा है।