खेल संस्कृति को प्रोत्साहन देने हेतु प्रतिबद्ध एनसीएल : श्री मनीष कुमार
मंगलवार को एनसीएल की निगाही परियोजना में अंतरक्षेत्रीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता 2024-25 सम्पन्न हुई। 20 से 21 जनवरी, 2025 तक आयोजित इस प्रतियोगिता में एनसीएल की सभी परियोजना एवं इकाइयों से कुल 496 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। इस प्रतिस्पर्धा के दौरान पुरुष एवं महिला वर्ग में विभिन्न श्रेणियों जैसे 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर, 800 मीटर, 1500 मीटर, 5000 मीटर, 10,000 मीटर दौड़, शॉटपुट, डिस्कस थ्रो, जेवलीन थ्रो, हैमर थ्रो, हाइ जंप, लॉन्ग जंप, ट्रिपल जंप, रिले रेस, तीरंदाजी , पिचर रेस एवं पोल वौल्ट में मैच खेले गए।
समापन समारोह के दौरान निदेशक (कार्मिक) श्री मनीष कुमार बतौर मुख्य अतिथि एवं श्रमिक संघ से जेसीसी सदस्य- सीएमएस से श्री अजय यादव, आरसीएसएस से श्री लाल पुष्पराज सिंह, बीएमएस से श्री श्यामधर द्विवेदी, एचएमएस से श्री बी.एन. सिंह, सीएमओएआई प्रतिनिधि श्री सर्वेश सिंह विशिष्ट अतिथि के रूप में एवं महाप्रबन्धक (कार्मिक/कल्याण) श्री प्रमोद कुमार सिन्हा, महाप्रबन्धक (विद्युत एवं यान्त्रिकी), निगाही श्री रणधीर सिंह, एनसीएल स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड मेम्बर्स, परियोजना जेसीसी सदस्य, विभागाध्यक्ष एवं बड़ी संख्या में अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
इस दौरान अपने उद्बोधन में श्री मनीष कुमार ने सभी विजेता खिलाड़ियों को जीत की बधाई दी एवं खेल संस्कृति को प्रोत्साहन देने की एनसीएल की प्रतिबद्धता को रेखांकित किया। साथ ही उन्होनें उपस्थित सभी से शारीरिक एवं मानसिक विकास हेतु खेल-कूद को अपने दैनिक जीवन में शामिल करने हेतु आह्वान किया।
जयंत टीम रही विजेता
इस प्रतिस्पर्धा के दौरान ओवरऑल चैंपियनशिप में जयंत टीम विजेता एवं अमलोरी और मुख्यालय की टीम उपविजेता रहे। इंडिविजुअल चैंपियनशिप में पुरुष वर्ग में श्री यश वर्मा (मुख्यालय) तथा महिला वर्ग में सुश्री तृप्ति पुरी (अमलोरी) ने विजेता खिताब अपने नाम किया।
अंतरक्षेत्रीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग 100 मीटर रेस में श्री यश वर्मा (मुख्यालय) प्रथम, श्री हर्ष शर्मा (मुख्यालय) द्वितीय, श्री अभिमन्यु (जयंत) तृतीय एवं श्री महली कच्छप (सीडबल्यूएस) चतुर्थ स्थान पर रहे। इसी क्रम में 200 मीटर रेस में श्री यश वर्मा (मुख्यालय) पहले , श्री हर्ष शर्मा (मुख्यालय) दूसरे एवं श्री विनोद विश्वकर्मा (जयंत) तीसरे स्थान पर रहे। 400 मीटर दौड़ में श्री महली कच्छप (सीडबल्यूएस) ने पहला, श्री विजय कुजूर (ककरी) ने दूसरा, श्री ईश्वर वैश्य (मुख्यालय) ने तीसरा तथा श्री श्याम लाल (जयंत ) ने चौथा स्थान हासिल किया। इसी कड़ी में 800 मीटर दौड़ में श्री जगत वैश्य (जयंत) ने प्रथम, श्री जितेंद्र कुमार (दूधीचुआ) द्वितीय एवं श्री विजय कुजूर (ककरी) तृतीय स्थान पर रहे। 1500 मीटर दौड़ में श्री जगत वैश्य (जयंत) ने पहला, श्री जितेंद्र कुमार (दूधीचुआ) ने दूसरा एवं श्री मनदीप सिंह (जयंत) ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। 5000 मीटर दौड़ के दौरान श्री जगत वैश्य (जयंत) ने प्रथम, श्री स्वामी सन्मुख (निगाही) ने द्वितीय एवं श्री दीपक पुनिया (बीना) ने तृतीय स्थान अर्जित किया।
इसी क्रम में 10,000 मीटर रेस में श्री जगत वैश्य (जयंत) पहले, श्री प्रमोद कुमार (कृष्णशिला) दूसरे एवं श्री स्वामी सन्मुख (निगाही) तीसरे स्थान पर रहे। 110 मीटर/हर्डेल रेस में श्री रणजीत शुक्ला (दूधीचुआ) विजेता एवं श्री श्याम लाल (जयंत) तथा श्री मनीष कुमार (जयंत) उप-विजेता बने। 400 मीटर/हर्डेल रेस में श्री हर्ष शर्मा (मुख्यालय) पहले स्थान पर, श्री रणजीत शुक्ला (दूधीचुआ) दूसरे एवं श्री श्री श्याम लाल (जयंत) तीसरे स्थान पर रहे।
शॉटपुट (पुरुष वर्ग) में श्री संजय यादव (दूधीचुआ) विजेता, श्री आशीष कुमार (दूधीचुआ) एवं श्री संजय कुमार (जयंत) उपविजेता रहे। इसी कड़ी में डिस्कस थ्रो में श्री आशीष कुमार (दूधीचुआ) प्रथम, श्री संजय कुमार (जयंत) द्वितीय एवं श्री संजय यादव (दूधीचुआ) तृतीय स्थान पर रहे। जैवलीन थ्रो में श्री जय भारत भारती (अमलोरी) से विजेता, श्री एकलव्य प्रताप सिंह (दूधीचुआ) एवं श्री तनुज कुमार (दूधीचुआ) उपविजेता बने। इसी तरह हैमर थ्रो में श्री आशीष कुमार (दूधीचुआ) ने पहला, श्री जसबीर सिंह (खड़िया) ने दूसरा एवं श्री विजय कुमार दुबे (अमलोरी) ने तीसरा स्थान हासिल किया। हाइ जंप के दौरान श्री रिंकू (निगाही) प्रथम , श्री यश वर्मा (मुख्यालय) द्वितीय एवं श्री जय भारत भारती ( अमलोर…