---Advertisement---

एनसीएल में विशेष अभियान 4.0 के तहत दीर्घकालिक विकास की दिशा में हो रहे नवाचारी कार्य

Pradeep Tiwari
By
On:
Follow Us

एनसीएल में विशेष अभियान 4.0 के तहत दीर्घकालिक विकास की दिशा में हो रहे नवाचारी कार्य

कोल इंडिया की सिंगरौली स्थित अनुषंगी कंपनी नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) में कोयला मंत्रालय, भारत सरकार के निर्देशन में विशेष अभियान 4.0 के तहत विभिन्न दीर्घकालिक विकास और रचनात्मक कार्य किए जा रहे हैं। एनसीएल द्वारा इस वर्ष कचरे और अनुपयोगी वस्तुओं के अनुकूलतम उपयोग द्वारा अनेक आकर्षक व उपयोगी वस्तुओं का निर्माण किया जा रहा है।

सौर ऊर्जा परियोजनाओं पर हैं विशेष बल

पूर्व में एनसीएल ने अपनी विशालकाय जयंत परियोजना में 480 किलोवाट के रूफटाप सौर ऊर्जा संयंत्र की स्थापना की है। इसके अतिरिक्त, आईडब्ल्यूएसएस खड़िया, बीना और ककरी परियोजनाओं में 1.3 मेगावाट रूफटाप सौर ऊर्जा संयंत्र की स्थापना पर कार्य जारी है।

स्वास्थ्य और स्वच्छता के लिए सैनेटरी नैपकिन वेंडिंग मशीन

एनसीएल ने स्वास्थ्य और स्वच्छता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सिंगरौली परिक्षेत्र के तीन विद्यालयों में सैनेटरी नैपकिन वेंडिंग और डिस्पोजल मशीन की स्थापना की है। इस पहल से 1,850 छात्राओं को सैनेटरी पैड उपलब्ध होंगे और उनके मासिक धर्म स्वास्थ्य में सुधार होगा। एनसीएल द्वारा विशेष अभियान 4.0 के दौरान शासकीय माध्यमिक विद्यालय, सिंगरौली में सैनेटरी पैड वेंडिंग मशीन की स्थापना की है।

वेस्ट टू वैल्थ: वर्मीकम्पोस्ट परियोजनाएं

एनसीएल द्वारा “वेस्ट टू वैल्थ” के तहत बिरकुनिया और खिरवा ग्राम में वर्मी बेड का निर्माण किया गया है। यह बेड मिट्टी की उर्वरता बढ़ाने, गोबर और जैविक अपशिष्ट के पुनर्चक्रण में सहायक है और रासायनिक खाद का प्राकृतिक विकल्प प्रदान करता है।

स्वच्छता और लंबित मामलों का निपटान
विशेष अभियान 4.0 के तहत एनसीएल में स्वच्छता को संस्थागत बनाने और कार्यालयों में लंबित मामलों के निपटान पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। इस वर्ष 69 स्थानों को साफ-सफाई के लिए चिन्हित किया गया है, जिनमें से 23 स्थलों की सफाई और सौंदर्यीकरण का कार्य पूरा हो चुका है।

बेहतर स्क्रैप प्रबंधन और निस्तारीकरण

एनसीएल में स्क्रैप प्रबंधन के तहत 2,180 मैट्रिक टन स्क्रैप के निस्तारण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, जिसमें से अभी तक 1,661 मैट्रिक टन स्क्रैप का निस्तारण किया जा चुका है।

रेकॉर्ड और स्पेस मैनेजमेंट

एनसीएल ने 400 पुरानी फाइलों को रिकॉर्ड रूम में स्थानांतरित किया है। इसके साथ ही 207 भौतिक फाइलों और 3,729 ई-फाइलों की समीक्षा हो चुकी है, जबकि 11 भौतिक फाइलों और 177 ई-फाइलों का निस्तारीकरण किया गया है।

लोक शिकायतों का निपटान

विशेष अभियान 4.0 के दौरान विभिन्न माध्यमों से एनसीएल को प्राप्त 37 लोक शिकायतों में से अभी तक 30 शिकायतों का सफलतापूर्वक निवारण किया जा चुका है।

एनसीएल को स्वच्छता पखवाड़ा 2024 में उत्कृष्ट कार्य हेतु कोयला मंत्रालय से मिला सम्मान

एनसीएल को इस वर्ष जून माह में आयोजित स्वच्छता पखवाड़ा में उत्कृष्ट कार्य करने हेतु कोयला मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा सम्मानित भी किया गया है।

गौरतलब है कि एनसीएल द्वारा इस वर्ष विशेष अभियान 4.0 के तहत चिह्नित स्थानों की साफ–सफाई एवं सौंदर्यीकरण, स्वच्छता जागरूकता, स्क्रैप प्रबंधन, लंबित मामलों का निपटान, पुरानी फाइलों का निस्तारण इत्यादि कार्य किए जा रहे हैं।

Pradeep Tiwari

Pradeep Tiwari

मैं, प्रदीप तिवारी, पिछले 10 वर्षों से पत्रकारिता से जुड़ा हूँ। सबसे पहले, मैं एक स्थानीय समाचार चैनल में एक रिपोर्टर के रूप में शामिल हुआ और फिर समय के साथ, मैंने लेख लिखना शुरू कर दिया। मुझे राजनीति और ताज़ा समाचार और अन्य विषयों से संबंधित समाचार लिखना पसंद है।

For Feedback - urjadhaninews1@gmail.com
Join Our WhatsApp Group

Leave a Comment